
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- खराब फॉर्म से जूझ रहे...
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं RO-KO? बैटिंग कोच ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहले वनचे मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। ऐसे में आज के मैच में सभी की निगाहें विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर रहेंगी, रोहित 8 रन बनाकर आउट हुए थे तो कोहली खाता भी नहीं खोल पाए थे।
सितांशु कोटक का विराट-रोहित पर बड़ा बयान
सितांशु कोटक से एडिलेड में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि क्या रोहित और कोहली की फॉर्म खराब दिख रही है। तो उन्होंने कहा 'मुझे ऐसा नहीं लगता। उन्होंने आईपीएल खेला है, तैयारी बहुत अच्छी रही है। मुझे लगता है कि मौसम की वजह से दिक्कतें आई। अगर ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी के लिए आता तो उसकी भी स्थिति ऐसी ही होती. जब चार-पांच बार रुकावट आती है और हर दो ओवर में आप अंदर जाकर वापस बाहर आते हैं। तो ये आसान नहीं होता।' बैटिंग कोच का मानना है कि रोहित और विराट दोनों अच्छी लय में है।
दोनों बल्लेबाज अनुभवी हैं...
बैटिंग कोच से पूछा गया कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा को कोच के मार्गदर्शन की जरुरत है तो उनका मानना था कि जब तक बहुत जरुरी न हो तो कम से कम हस्तक्षेप होना चाहिए। उन्होंने कहा, "दोनों बल्लेबाज अनुभवी हैं। ऑस्ट्रेलिया आने से पहले उन्होंने पूरी तैयारी की थी। मुझे लगता है कि उनके बार में राय बनाना अभी बहुत जल्दबाजी होगी। उन्होंने अभी-अभी टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ली है। यहां आने से पहले हम सभी उनके फिटनेस स्तर और तैयारी को जानते थे। बहुत ज्यादा दखल देना अच्छा तरीका नहीं होगा।"
पहले वनडे में अच्छा नहीं रहा प्रदर्शन
बता दें कि पर्थ वनडे में विराट कोहली खाता नहीं खोल पाए थे और रोहित शर्मा ने महज 8 ही रन बनाए। ऐसे में देखना ये है कि विराट-रोहित एडिलेड में कैसा प्रदर्शन करते हैं। इस मैच को टीम इंडिया नहीं जीती तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी।