Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

क्या कुछ बड़ा होने वाला है...पहलगाम हमले के बाद आज पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल की होगी बैठक, पाकिस्तान पर ले सकते हैं अहम फैसले

Varta24 Desk
30 April 2025 10:45 AM IST
क्या कुछ बड़ा होने वाला है...पहलगाम हमले के बाद आज पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल की होगी बैठक, पाकिस्तान पर ले सकते हैं अहम फैसले
x

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आज पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज 11 बजे बैठक बुलाई गई है। पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल की कोई बैठक नहीं हुई थी और केवल सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की 23 अप्रैल को बैठक हुई थी और उसने आतंकी हमले की निंदा की थी।

हालांकि इस बैठक को लेकर सूत्रों का कहना है कि सीसीएस की बैठक में आर या पार का निर्णय किया जा सकता है। इसीलिए सेना प्रमुखों के साथ पीएम ने बैठक की है। दरअसल, सीसीएस में देश की सुरक्षा के संदर्भ में अहम निर्णय लिए जाते हैं।

अलग-थलग करने की बनाई रणनीति

बता दें कि इस बैठक को लेकर कहा तो यह भी जा रहा है कि पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई कभी भी हो सकती है। सख्त कार्रवाई का सीधा संकेत देने के लिए ही पीएम ने सेना को खुली छूट दी। इसके लिए सेना ने कराची बंदरगाह का संपर्क काटने, पीओके में सीधा हमला बोलने सहित अन्य विकल्पों पर विस्तार से मंथन किया है। सैन्य कार्रवाई से पहले कूटनीतिक मोर्चे पर वैश्विक मंच पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने की रणनीति बनाई गई है।

लक्ष्य और समय तय करने की पूरी स्वतंत्रता है

वहीं बीते दिन पीएम मोदी ने रक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान भी इस बैठक का हिस्सा थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बैठक में पीएम ने कहा कि आतंकवाद पर करारी चोट करना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा विश्वास और भरोसा जताया। हालांकि पीएम ने साफ तौर पर कहा था कि उन्हें हमारी प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय तय करने की पूरी स्वतंत्रता है।

Next Story