
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- क्या वाकई अमीर हैं...
क्या वाकई अमीर हैं तान्या मित्तल? किचन की लिफ्ट से लेकर पर्सनल स्पा तक, वायरल वीडियोज ने खोले राज

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ चुकीं तान्या मित्तल एक बार फिर चर्चा में हैं। शो के दौरान तान्या ने अपनी अमीरी को लेकर कई बड़े दावे किए थे, जिन्हें सुनकर घर के बाकी सदस्य ही नहीं बल्कि दर्शक भी हैरान रह गए थे। कई लोगों को उनके दावे हद से ज्यादा लग रहे थे और सोशल मीडिया पर यह सवाल उठने लगा था कि क्या तान्या सच में इतनी अमीर हैं या सिर्फ शो के लिए बढ़ा-चढ़ाकर बातें कर रही हैं। अब ‘बिग बॉस’ से बाहर आने के बाद वायरल हो रहे कुछ वीडियोज ने इस बहस को फिर से हवा दे दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये वीडियोज तान्या मित्तल ने खुद नहीं बनाए हैं, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘न्यूज पिंच’ की टीम ने उनके घर का दौरा कर ये वीडियोज रिकॉर्ड किए हैं। इन वीडियोज में तान्या के घर और उनकी लाइफस्टाइल की झलक दिखाई गई है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं। कई यूजर्स का कहना है कि तान्या के दावे पूरी तरह से गलत नहीं थे।
एक वीडियो में पहले ‘बिग बॉस 19’ की क्लिप दिखाई जाती है, जिसमें तान्या घरवालों को बताती नजर आती हैं कि उनके किचन में लिफ्ट लगी हुई है। शो के दौरान इस बात पर कई लोग यकीन नहीं कर पाए थे। लेकिन अब वायरल वीडियो में उनके घर की किचन लिफ्ट साफ तौर पर देखी जा सकती है। किचन के भीतर लगी यह लिफ्ट घरेलू सामान और खाने-पीने की चीजें ऊपर-नीचे ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाती है, जो आम घरों में बहुत कम देखने को मिलती है।
इसके अलावा तान्या के घर का दूसरा फ्लोर भी लोगों के लिए हैरानी का सबब बन गया है। वीडियो में दिखाया गया कि इस फ्लोर पर एक खूबसूरत वॉटर फाउंटेन मौजूद है। जब टीम ने परिवार के सदस्यों से इसके बारे में पूछा तो बताया गया कि यह पूरा फ्लोर स्पा के लिए डिजाइन किया गया है। तान्या और उनके परिवार के लिए यहां एक प्राइवेट स्पा बनाया गया है, जहां रिलैक्सेशन से जुड़ी सभी सुविधाएं मौजूद हैं।
एक अन्य वीडियो में तान्या की मामी से सवाल किया गया कि उनके कितने घर हैं, क्योंकि पार्टी और मुलाकात अलग-अलग घरों में हो रही थीं। इस पर परिवार की सदस्य ने जो जवाब दिया, उसने लोगों को और ज्यादा चौंका दिया। उन्होंने कहा, “पूरी कॉलोनी ही हमारी है। मेरे पति ने ही यह कॉलोनी बनाई है, इसलिए इसका बड़ा हिस्सा हमारा ही है।” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर और तेज हो गया।
इन वीडियोज के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ लोग तान्या के दावों को अब सही मान रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि अमीरी का प्रदर्शन करना जरूरी नहीं होता। कुल मिलाकर, वायरल वीडियोज ने यह तो साफ कर दिया है कि तान्या मित्तल की लाइफस्टाइल आम नहीं है और ‘बिग बॉस 19’ में किए गए उनके कई दावे हकीकत के काफी करीब नजर आते हैं।




