Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ISI से जुड़े जासूसी मॉड्यूल का पर्दाफाश! ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में एक्टिव थे 11 भारतीय सिम कार्ड

Anjali Tyagi
10 Sept 2025 10:41 AM IST
ISI से जुड़े जासूसी मॉड्यूल का पर्दाफाश! ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में एक्टिव थे 11 भारतीय सिम कार्ड
x
स्पेशल सेल ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 61(2)/152 के तहत मामला दर्ज किया है और अब उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े एक जासूसी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में 11 भारतीय सिम कार्ड एक्टिव थे। बता दें कि इस कार्रवाई में नेपाल के नागरिक प्रभात कुमार चौरसिया को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल वह भारतीय सिम कार्ड्स नेपाल के रास्ते पाकिस्तान भेज रहा था, जिन्हें जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ बहावलपुर और लाहौर में व्हाट्सऐप पर एक्टिव किया गया था।

खरीदे थे 16 सिम कार्ड, 11 पाकिस्तान में एक्टिव

जानकारी के मुताबिक, 28 अगस्त 2025 को टीम को पुख्ता इनपुट मिला कि ISI से जुड़ा व्यक्ति लक्ष्मी नगर में मौजूद है। जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए स्पेशल सेल ने उसे दबोच लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल कर कुल 16 सिम कार्ड खरीदे थे, जिनमें से 11 पाकिस्तान में एक्टिव पाए गए। इन सिम कार्ड्स का इस्तेमाल पाकिस्तान से बैठे एजेंट्स भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां निकालने के लिए कर रहे थे।

अमेरिका का वीजा दिलाने का दिया गया था लालच

बरामदगी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से कई डिजिटल डिवाइस और सिम कार्ड्स के खाली पैकेट मिले हैं। पूछताछ में पता चला कि प्रभात का संपर्क 2024 में इसी एजेंट्स से एक नेपाली माध्यम के जरिए हुआ। उसे अमेरिका का वीजा दिलाने का लालच दिया गया और बदले में कहा गया कि वह भारत से सिम कार्ड्स उपलब्ध कराए और रक्षा से जुड़ी जानकारी जुटाए।

Next Story