Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इज़राइल ने गाजा पर किया हवाई हमला, 15 लोगों की गई जान... इज़राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा- इस शर्त पर लेबनान से हटा सकती है अपनी सेना

Aryan
25 Aug 2025 4:37 PM IST
इज़राइल ने गाजा पर किया हवाई हमला, 15 लोगों की गई जान... इज़राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा- इस शर्त पर लेबनान से हटा सकती है अपनी सेना
x
अधिकारियों ने कहा कि बिगड़े हुए हालात में बुनियादी चिकित्सा सेवा देने में भी मुश्किल हो रही है

नई दिल्ली। गाजा पट्टी तथा लेबनान के मामलों से पश्चिम एशिया में तनावपूर्ण माहौल हो गया है। दक्षिणी गाजा के खान यूनिस इलाके में सबसे बड़े नासिर अस्पताल पर आज इज़राइल ने हवाई हमला किया है, इस हमले में करीब 15 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। वहीं, इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस तरह के इशारे किए हैं कि अगर हिजबुल्ला को निशस्त्र किया गया तो इज़राइल लेबनान से अपनी सेना हटा लेगा।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल की चौथी मंजिल पर दो मिसाइलें फेंकी गई। पहला हमला सीधे मंजिल पर हुआ तथा दूसरा कुछ देर बाद किया गया। दूसरा हमला होने तक राहतकर्मी घटनास्थल पर पहुंच चुके थे। इस घटना को डबल-टैप स्ट्राइक कहा जा रहा है। इस हमले में 15 लोगों की जान चली गई, जिनमें कई पत्रकार भी शामिल थे।

अस्पताल प्रशासन ने कहा लंबे वक्त से जूझ रहा नासिर अस्पताल

अस्पताल प्रशासन ने कहा नासिर अस्पताल लंबे वक्त से जूझ रहा है। यह दक्षिणी गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल है। तकरीबन 22 महीनों से चल रहे युद्ध के दौरान कई हमले हो चुके हैं। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक दवाओं की कम मात्रा एवं कम स्टाफ होने के बावजूद भी मरीजों की देखभाल हो रही है। अधिकारियों ने कहा कि बिगड़े हुए हालात में बुनियादी चिकित्सा सेवा देने में भी मुश्किल हो रही है।

लेबनान को लेकर इज़राइल के तेवर

इसी दौरान इज़राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लेबनानी कैबिनेट के हालिया फैसले का स्वागत किया जिसमें हिजबुल्ला को 2025 के अंत तक निशस्त्र करने का प्रस्ताव दिया गया है। नेतन्याहू के अनुसार अगर लेबनान इस दिशा में ठोस कदम उठाता है तो इज़राइल अपनी सेना को दक्षिणी लेबनान से हटा सकता है।


Next Story