Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Israel-Hamas Ceasefire: डोनाल्ड ट्रंप नवाजे जाएंगे देश के सर्वोच्च पदक से, जानें कौन देगा यह सम्मान

Aryan
13 Oct 2025 11:37 AM IST
Israel-Hamas Ceasefire: डोनाल्ड ट्रंप नवाजे जाएंगे देश के सर्वोच्च पदक से, जानें कौन देगा यह सम्मान
x
पहले चरण के तहत इजरायल और हमास बंधक-कैदियों की अदला-बदली करने वाले हैं।

नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच पिछले 2 सालों से चल रहे युद्ध अब विराम लग गया है। इस युद्ध विराम के में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका अहम मानी जा रही है। उन्हें पहले इस कारण से ही नोबेल पीस पुरस्कार का दावेदार माने जा रहे थे। हालांकि, वो इस सम्मान से चूक गए। लेकिन अब इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोंग ने आज यानी सोमवार को कहा कि वो डोनाल्ड ट्रंप को गाजा से बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने और युद्ध की समाप्ति कराने में उनके योगदान लिए देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्रदान करेंगे।

ट्रंप को राष्ट्रपति पदक से किया जाएगा सम्मानित

जानकारी के मुताबिक, इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोंग ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने अथक प्रयासों से हमारे प्रियजनों को घर वापस लाने में मदद की है। इसके अलावा मिडिल ईस्ट में सुरक्षा, सहयोग और शांतिपूर्ण भविष्य की नींव भी रखी है। उन्हें इजरायली राष्ट्रपति पदक से सम्मानित करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात होगी। इसहाक हर्जोंग ने आगे कहा कि यह पुरस्कार आने वाले महीनों में प्रदान किया जाएगा। वह डोनाल्ड ट्रंप को अपने निर्णय से तब अवगत कराएंगे जब वो इजराइल का दौरा करेंगे।

इजरायल और हमास के बीच आज होगी बंधकों की अदला-बदली

दरअसल, आज ट्रंप द्वारा प्रस्तावित शांति योजना के पहले चरण के तहत इजरायल और हमास बंधक-कैदियों की अदला-बदली करने वाले हैं। बता दें कि ट्रंप के 20-पॉइंट पीस प्लान का मकसद इजरायल और हमास के बीच दो साल से भी अएधिक समय से चल रहे युद्ध को समाप्त करना है।

ट्रंप मिलेंगे बंधकों के परिवार से

जानकारी के अनुसार, इजराइल की यात्रा के दौरान ट्रंप बंधकों के परिवारों से मिल सकते हैं। साथ ही संसद को भी संबोधित कर सकते हैं।

गौरतलब है कि इजरायल का राष्ट्रपति पुरस्कार उनको दिया जाता है जो व्यक्ति इजरायल अथवा मानवता के लिए उत्कृष्ट योगदान देते हैं। बता दें कि इजराइल ने इससे पहले 2013 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को यह पुरस्कार प्रदान किया था।


Next Story