Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यह सम्मान की बात लेकिन… पिता इरफान खान की बायोपिक में काम को लेकर ये क्या बोले बाबिल

Aryan
26 April 2025 12:43 PM IST
यह सम्मान की बात लेकिन… पिता इरफान खान की बायोपिक में काम को लेकर ये क्या बोले बाबिल
x
बाबिल ने अपने पिता इरफान खान की बायोपिक बनने पर उनकी भूमिका निभाने के बारे में बात की।

मुंबई। दिवंगत अभिनेता इरफान खान की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में होती है। उनकी मौत के बाद अब उनके बेटे बाबिल खान फिल्मों में एंट्री कर चुके हैं और लगातार अपने अलग-अलग किरदारों से लोगो को इंप्रेस करने में लगे है। इस बीच बाबिल ने अपने पिता इरफान खान की बायोपिक बनने पर उनकी भूमिका निभाने के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो इस भूमिका को निभाएंगे या नहीं।

क्या बोले बाबिल

अभिनेता बाबिल खान ने बताया कि अपने पिता की बायोपिक में काम करने का विचार काफी डरावना है। अभिनेता ने कहा, “बाबा की भूमिका को पर्दे पर निभाना बेशक बेहद सम्मान की बात है। मैं वास्तव में ऐसा करूंगा। लेकिन अभी मेरे करियर के इस पड़ाव पर यह विचार मेरे लिए बहुत डरावना है। मेरे दादा ऐसे व्यक्ति थे जो उस अंधेरे में रहते थे जिसके बारे में वे 26 साल की उम्र में बात कर रहे थे।

बाबा ने सभी किरदार बड़ी आसानी से निभाए

बाबिल ने आगे अपने पिता इरफान खान की अद्भुत अभिनय क्षमताओं और अलग-अलग किरदार निभाने के कौशल के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'बाबा ने अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। उन्होंने सीरियल किलर से लेकर रोमांटिक लीड तक के किरदार बिना वीएफएक्स की मदद के निभाए। वह स्क्रीन पर कभी भी बूढ़े हुए बिना इन सभी किरदारों को निभा पाए। आप कभी नहीं बता सकते कि वह कितने साल के थे। वह सौ साल के हो सकते हैं या 20 साल के। उन्हें कभी वीएफएक्स की जरूरत नहीं पड़ी। इसलिए, वह इतनी आसानी से एक सीरियल किलर और एक निराशाजनक रोमांटिक की भूमिका निभा सकते हैं।'

बाबिल का वर्कफ्रंट

बाबिल हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'लॉगआउट' में नजर आए थे। जिसमें उन्होंने एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की भूमिका निभाई थी, जो फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने में लगा रहता है। इसके अलावा बाबिल ने हाल ही में अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर बताया था कि वो अब एक रोमांटिक-कॉमेडी शो में नजर आएंगे।

Next Story