Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सनातन धर्म को मिटाना असंभव, इसे मिटाने वाले खुद मिट गए, अमित शाह ने कहा- सोमनाथ मंदिर शाश्वत सत्य!

Aryan
13 Jan 2026 4:39 PM IST
सनातन धर्म को मिटाना असंभव, इसे मिटाने वाले खुद मिट गए, अमित शाह ने कहा- सोमनाथ मंदिर शाश्वत सत्य!
x
अमित शाह ने कहा कि 16 बार ध्वस्त करने के बावजूद सोमनाथ मंदिर 1000 साल बाद भी पूरे गर्व के साथ खड़ा है और इसके शीर्ष पर धर्मध्वजा फहर रही है।

गांधीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी मंगलवार को सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत के सनातन धर्म, संस्कृति और इसके प्रति लोगों की आस्था को मिटाना नामुमकिन है। अमित शाह ने सोमनाथ मंदिर के कई बार तोड़े जाने और उसके पुनर्निर्माण पर भी चर्चा की। अमित शाह ने कहा कि सोमनाथ मंदिर पर हमला करने वाले लोग मिट गए, लेकिन मंदिर आज भी उसी जगह पर स्थापित है।

गांधीनगर में 267 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

बता दें कि अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं। आज यानी मंगलवार को अमित शाह ने गांधीनगर में 267 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। 16 बार तोड़ने के बाद भी सोमनाथ मंदिर गर्व के साथ खड़ा है।

अमित शाह ने कहा कि 16 बार ध्वस्त करने के बावजूद सोमनाथ मंदिर 1000 साल बाद भी पूरे गर्व के साथ खड़ा है और इसके शीर्ष पर धर्मध्वजा फहर रही है। गृह मंत्री ने कहा कि यह पूरी दुनिया के लिए संदेश है कि भारत के सनातन धर्म, संस्कृति और लोगों की आस्था को मिटाना आसान नहीं है। यह चांद और सूरज की तरह शाश्वत है। सोमनाथ मंदिर भारत की आस्था, विश्वास और गर्व का प्रतीक है।

महमूद गजनी ने सोमनाथ मंदिर पर किया था हमला

शाह ने कहा कि एक हजार साल पहले महमूद गजनी ने सोमनाथ मंदिर पर हमला किया और इसे तोड़ा। उसके बाद अन्य हमलावरों जैसे अलाउद्दीन खिलजी, अहमद शाह, महमूद बेगड़ा और औरंगजेब ने भी हमले किए, लेकिन हर हमले के बाद मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया। हमलावर का विश्वास तबाही में था और हमारा विश्वास मंदिर बनाने वालों में।

गौरतलब है कि दो दिन पहले पीएम मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का शुभारंभ किया था। यह पर्व सोमनाथ मंदिर पर महमूद गजनी के हमले और मंदिर के पुनर्निर्माण के 1000 हजार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।

Next Story