
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मैं कई रिश्तों में रही...
मैं कई रिश्तों में रही हूं...मलाइका अरोड़ा ने तलाक पर कहा-परिवार से भी आलोचना और विरोध का सामना करना पड़ा था, जानें शादी पर एक्टेस की राय

मुंबई। बॉलीवुड में शादी और तलाक आम बात है। लेकिन कई ऐसे कपल हैं जिनके तलाक ने सबको चौंका दिया। वहीं इसमें सबसे पहले नाम मलाइका और अरबाज का आता है। जब कपल का तलाक हुआ था तो फैंस को झटका लगा था। हालांकि अब कपल अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का भी ये मानना है कि कुछ साल पहले जब उन्होंने पति अरबाज खान से अलग होने और तलाक लेने का फैसला लिया था, तब उन्हें भी परिवार और समाज की ओर से ताने सुनने को मिले थे।
एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने अपने तलाक के वक्त को याद किया। एक्ट्रेस ने बताया कि मुझे न सिर्फ जनता से, बल्कि अपने दोस्तों और परिवार से भी आलोचना और विरोध का सामना करना पड़ा था। उस समय मेरे हर फैसले पर सवाल उठाए गए। फिर भी मुझे खुशी है कि मैं अपने फैसलों पर अडिग रही। मुझे कोई पछतावा नहीं है। मुझे नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है।
वहीं उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि आगे क्या होगा। लेकिन उस समय मुझे पता था कि मुझे अपने जीवन में यह कदम उठाना ही होगा। मुझे लगा कि मेरे लिए खुश रहना जरूरी है। लेकिन कोई इसे नहीं समझता। 'आप अपनी खुशी को सबसे पहले कैसे रख सकती हैं?' लेकिन मैं अकेले रहने में ठीक थी। ज्यादा से ज्यादा क्या होता? कुछ समय के लिए काम नहीं मिलता।
मलाइका ने लोगों की उस सोच पर भी निशाना साधा, जो पुरुषों से जीवन और करियर में विकल्प चुनने पर कोई सवाल नहीं करते। अभिनेत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से ये सवाल कभी नहीं पूछे जाते। कोई हैरानी नहीं जताता। एक हद तक यह मान लिया जाता है कि हम एक पितृसत्तात्मक समाज में रहते हैं। पुरुषों के मामले में कुछ पहलुओं पर कभी कोई आलोचना नहीं होती।
वहीं मलाइका ने आगे कहा कि लेकिन अफसोस कि महिलाओं को इसका खामियाजा रोज भुगतना पड़ता है। अगर कोई महिला पारंपरिक राहों से हटकर कुछ अलग करती है, तो वह आदर्श महिला नहीं रह जाती। तुरंत ही बातें बनने लगती हैं और उंगलियां उठने लगती हैं। लेकिन अगर आप इन सबसे हटकर कुछ अलग करती हैं, अपना जीवन बनाती हैं, एक मिसाल कायम करती हैं, तो आप कुछ सही कर रही हैं।
हालांकि मलाइका ने आगे कहा कि इस दौरान मलाइका ने स्वीकार किया कि उन्हें अभी भी शादी पर भरोसा है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जब तक यह स्वाभाविक रूप से न हो, तब तक वह इसे अपने लिए आदर्श नहीं मानतीं। मैं विवाह में विश्वास करती हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह मेरे लिए ही बना है। अगर ऐसा होता है, तो बहुत अच्छा। लेकिन मैं इसकी तलाश में नहीं हूं। मैं बहुत संतुष्ट हूं। मेरी शादी हुई थी। फिर मैं उससे आगे बढ़ गई। मैं कई रिश्तों में रही हूं।
लेकिन मैं इससे ऊब नहीं गई हूं। मुझे अब भी अपना जीवन प्यारा है। मुझे प्यार पाना और प्यार बांटना पसंद है। मुझे ऐसी स्थिति में रहना पसंद है जहां मैं किसी खूबसूरत रिश्ते को संवार सकूं। इसलिए मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं। लेकिन साथ ही मैं इसकी तलाश में नहीं हूं। अगर ऐसा होता है, अगर यह मेरे दरवाजे पर दस्तक देता है, तो मैं स्वीकार कर लूंगी। साथ ही उन्होंने युवाओं को ये भी सलाह दी कि कम उम्र में शादी न करें।




