Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मैंने एक अच्छी फिल्म बनाई है, 'बॉर्डर 2' की रिलीज से पहले ट्रोलिंग पर बोले वरुण धवन

Anjali Tyagi
21 Jan 2026 11:34 AM IST
मैंने एक अच्छी फिल्म बनाई है, बॉर्डर 2 की रिलीज से पहले ट्रोलिंग पर बोले वरुण धवन
x

मुंबई। 'बॉर्डर 2' की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर वरुण धवन की कास्टिंग को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। फिल्म के गीत 'घर कब आओगे' के रिलीज होने के बाद से ही वह अपने एक्सप्रेशन और एक्टिंग को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। उन्होंने फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज से पहले हो रही ट्रोलिंग के बारे में बात की है। वरुण धवन ने कहा, जिस चीज के लिए मैं काम करता हूं, वह जनता का प्यार और मनोरंजन है। जब आप ऐसी बड़ी और प्रतिष्ठित फिल्म का हिस्सा बनते हैं, तो दबाव होना स्वाभाविक है।

क्या बोले वरूण धवन

इवेंट में बोलते हुए वरुण धवन ने यह साफ किया कि वह सोशल मीडिया कमेंट्स का खुद पर असर नहीं पड़ने देते। उन्होंने आगे कहा कि असल में वह शोर नहीं करते हैं। बल्कि वह मौका देते हैं कि उनका काम बोले। उन्होंने कहा 'मैं इस बात पर यकीन करता हूं कि आप खुद शोर न करें बल्कि अपने काम को बोलने दें। ये सब चीजें चलती रहती हैं। यह मायने नहीं रखती हैं। मैं इसके लिए काम नहीं करता हूं। मैं जिस चीज के लिए काम करता हूं वो इस शुक्रवार को पता चलेगा।'

मैंने एक अच्छी फिल्म बनाई है, यह सबसे जरूरी चीज है

वरुण ने आगे कहा 'मुझे फिल्म (बॉर्डर 2) पर भरोसा है। एक अच्छी फिल्म बनाना बहुत जरूरी है। संख्याओं और इन चीजों से मुझे मतलब नहीं है। मुझे यकीन है कि मैंने एक अच्छी फिल्म बनाई है। यह सबसे जरूरी चीज है।'

कब रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सनी देओल के साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Next Story