Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जैकलीन फर्नांडीज ने दिखाई दरियादिली, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे के सर्जरी का उठाया खर्चा

Shilpi Narayan
10 Sept 2025 6:12 PM IST
जैकलीन फर्नांडीज ने दिखाई दरियादिली, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे के सर्जरी का उठाया खर्चा
x

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जैकलीन फर्नांडीज इस बार अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने दरियादिली को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। उन्होंने अपने काम की वजह से फैंस का दिल जीत लिया है। साथ ही अभिनेत्री के इस काम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं हाल ही में एक ऐसे बच्चे से मिलीं जो दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है।


बता दें कि अभिनेत्री न केवल बच्चे और उसके परिवार के साथ समय बिताया, बल्कि उसके सर्जरी का खर्च उठाने की भी जिम्मेदारी ली। जैकलीन फर्नांडीज के साथ समाजसेवी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हुसैन मंसूरी भी दिख रहे हैं।


उन्होंने एक्ट्रेस का उस दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे के साथ मिलते हुए एक वीडियो अपने इस्टाग्राम पर शेयर किया। इसमें अभिनेत्री उस बच्चे को प्यार कर रही हैं, साथ ही परिवार वालों से बातें करती भी दिख रही हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि जैकलीन फर्नांडीज जी, उनकी सर्जरी का ध्यान रखने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। आप बहुत ही नेक दिल हैं, अच्छे की उम्मीद है। इस बच्चे के लिए दुआ करें।


इस वीडियो को जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। उन्होंने लिखा कि धन्यवाद हुसैन भाई। आइए हम सभी मोहम्मद और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें।


वीडियो में दिख रहा बच्चा हाइड्रोसिफलस नामक एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है। इसमें मस्तिष्क में पानी भर जाता है, जिस कारण उसे सिर बड़ा हो जाता है।


एक्ट्रेस की अगली फिल्म अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, रवीना टंडन, दिशा पटानी और अन्य के साथ ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आने वाली हैं।

Next Story