Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जय-वीरु की जोड़ी फिर से मचाने जा रही है धमाल! इस दिन होगी रिलीज ‘शोले द फाइनल कट’, इस नए शोले में क्लाइमेक्स होगा कुछ और...

Aryan
17 Nov 2025 2:15 PM IST
जय-वीरु की जोड़ी फिर से मचाने जा रही है धमाल! इस दिन होगी रिलीज ‘शोले द फाइनल कट’, इस नए शोले में क्लाइमेक्स होगा कुछ और...
x
इस बार ‘शोले द फाइनल कट’ नाम से 4K वर्जन में रिलीज होने जा रही है।

मुंबई। बॉलीवुड की फिल्म ‘शोले’ को शायद ही कोई होगा जो भूल सकता है। आज भी इसके डायलॉग्स लोगों की जुबान पर रहते हैं। इस शानदार फिल्म का हर किरदार लोगों के दिलों पर राज करता है। दरअसल अब न्यू जनरेशन भी बड़े पर्दे पर इस आइकॉनिक सिनेमा का आनंद ले सकेगी। बता दें कि ‘शोले’ के 50 साल पूरे होने की खुशी में ‘शोले’-द फाइनल कट’ के नाम से यह फिल्म बड़े पर्दे पर दोबारा से आ रही है।

‘शोले द फाइनल कट’ होगी रिलीज

जानकारी के अनुसार, फिल्म ‘शोले’ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है। हालांकि, इस बार यह फिल्म अलग अंदाज में दिखने वाली है। दरअसल इस बार ‘शोले द फाइनल कट’ नाम से 4K वर्जन में रिलीज होने जा रही है। रमेश सिप्पी ने ‘शोले’ के 50 साल पूरी होने की खुशी में इसे ओरिजनल अनकट वर्जन में थिएटर में रिलीज करने का फैसला लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि पुराने ‘शोले’ में जो सीन हटाए गए थे उन्हें अब ‘शोले द फाइनल कट’ में देखा जा सकता है।

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर किया

बता दें कि मेकर्स ने ‘शोले द फाइनल कट’ की रिलीज डेट सोशल मीडिया पर अनाउंस किया है। इसके साथ ही पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें ठाकुर और गब्बर दिख रहे हैं। पोस्ट में लिखा गया है कि ‘शोले द फाइनल कट' सिनेमाघरों में 12 दिसंबर को फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा 4k और डॉल्बी 5.1 में रीस्टोर किया गया ओरिजनल अनकट वर्जन एक्सपीरियंस लें।

ओरिजनल अनकट फिल्म का लुत्फ उठाएंगे दर्शक

इस रिलीज की खास बात यह है कि फिल्म के ओरिजनल अनकट एंड को फिर से दिखाया गया है। ऐसा पहली बार होगा कि पब्लिकली स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। दरअसल 1975 में रिलीज होने से पहले भारत में इमरजेंसी के समय सेंसरशिप की वजह से इसके क्लाइमेक्स में बदलाव किया गया था। लेकिन अब दर्शक शोले को वैसे ही देख पाएंगे जैसा निर्देशक रमेश सिप्पी दिखाना चाहते थे। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान जैसे दिग्गज कलाकारों को कोई नहीं भूला सकता है।


Next Story