Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

PM मोदी के सेमीकंडक्टर वाले बयान पर जयराम रमेश का पलटवार! कहा-चंडीगढ़ में स्थापित सेमीकंडक्टर कॉम्प्लेक्स लिमिटेड ने 1983 में परिचालन शुरू किया था

Aryan
15 Aug 2025 1:51 PM IST
PM मोदी के सेमीकंडक्टर वाले बयान पर जयराम रमेश का पलटवार! कहा-चंडीगढ़ में स्थापित सेमीकंडक्टर कॉम्प्लेक्स लिमिटेड ने 1983 में परिचालन शुरू किया था
x

नई दिल्ली। आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस उत्साह एवं गौरव के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया है। उन्होंने आज के दिन को 140 करोड़ भारतीयों के संकल्पों को महापर्व कहा है। उन्होंने भाषण के दौरान सेमीकंडक्टर के निर्माण की बात की है, इस बयान पर कांग्रेस पार्टी ने पलटवार किया है।

सेमीकंडक्टर निर्माण में भारत की पहल

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में भारत को तकनीकी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के महत्व पर जोर दिया है। उन्होंने सेमीकंडक्टर के निर्माण एवं मेड इन इंडिया चिप्स के बनने की बात कही है। उन्होंने कहा कि 50-60 साल पहले इस दिशा में प्रयास शुरू हुए थे, लेकिन सफलता नहीं मिली। जबकि, कई देशों ने इस क्षेत्र में महारत हासिल की है।

मेड इन इंडिया चिप्स साल के अंत तक आने की उम्मीद

आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भारत मिशन मोड में इस दिशा में कदम बढ़ा रहा है। छह नई सेमीकंडक्टर इकाइयों की नींव रखी गई है। इस साल के अंत तक मेड इन इंडिया चिप्स भारत के बाजार में आने की उम्मीद है। ये चिप्स भारत निर्मित ही होंगी।

ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर भारत का कदम

देश की ऊर्जा जरूरतों पर भी बात की गई, भारत को अपनी ऊर्जा के लिए अभी भी कई देशों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिसमें पेट्रोल, डीजल और गैस के आयात पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च होते हैं। अगर भारत ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा तो, युवाओं के विकास एवं गरीबी उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लगाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि पिछले 11 वर्षों में सौर ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि हुई है। हाइड्रो पावर इलेक्ट्रिसिटी के लिए नए बांधों के माध्यम से पनबिजली का विस्तार किया जा रहा है। इसके साथ ही मिशन ग्रीन हाइड्रोजन के तहत हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर जयराम रमेश ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया

नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के सीनियर लीडर जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री को झूठा करार देते हुए कहा कि श्री मोदी कितने विक्षिप्त झूठे हैं, इसका ये एक और उदाहरण। चंडीगढ़ में स्थापित सेमीकंडक्टर कॉम्प्लेक्स लिमिटेड ने 1983 में परिचालन शुरू किया था।


Next Story