Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जलालाबाद का नया नाम अब परशुरामपुरी हुआ, केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने अमित शाह का जताया आभार, जानें क्यों बदला गया नाम

Aryan
20 Aug 2025 3:35 PM IST
जलालाबाद का नया नाम अब परशुरामपुरी हुआ, केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने अमित शाह का जताया आभार, जानें क्यों बदला गया नाम
x
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आए इस निर्णय ने संपूर्ण सनातनी समाज को गर्व का क्षण प्रदान किया है।

लखनऊ। शाहजहांपुर जिले का जलालाबाद अब परशुरामपुरी के नाम से जाना जाएगा। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने पत्र जारी कर दिया है। गृह मंत्री अमित शाह के इस पहल पर केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने उनका आभार जताया है।

केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने सोशल मीडिया पर लिखा

केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शाहजहांपुर स्थित जलालाबाद का नाम परिवर्तित करके परशुरामपुरी करने की अनुमति देने पर गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद एवं आभार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आए इस निर्णय ने संपूर्ण सनातनी समाज को गर्व का क्षण प्रदान किया है।

प्रदेश के प्रमुख सचिव ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से आग्रह किया था

प्रदेश के प्रमुख सचिव ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से आग्रह किया था। प्रमुख सचिव ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर जलालाबाद के नाम परिवर्तन कर परशुरामपुरी की स्वीकृति जल्द से जल्द देने की इच्छा जताई थी। अब इस पर गृह मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है।

बता दें,कि जलालाबाद भगवान परशुराम की जन्मस्थली है। वहां भगवान परशुराम का ऐतिहासिक मंदिर भी स्थित है। इसलिए जलालाबाद का नाम परशुरामपुरी रखे जाने की मांग की गई है।


Next Story