
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Jalaun: मेरे पति कभी...
Jalaun: मेरे पति कभी खुदकुशी नहीं कर सकते... थाना प्रभारी के गोली मारने को लेकर नया खुलासा! जानें पूरा मामला

जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के थाने में जो हादसा हुआ वो सबकी समझ से परे है। इस घटना से जुड़े नए सनसनीखेज हो रहे हैं। दरअसल यहां के कुठौंद थाने में तैनात एक इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने थाना परिसर स्थित उनके आवास में संदिग्ध हालात में सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। उसके बाद एक महिला कॉन्स्टेबल जिसका नाम मीनाक्षी शर्मा है ,उनके कमरे से चीखती चिल्लाती हुई निकली और बोली साहब ने गोली मार ली। इस मामले में दिवंगत इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय ने महिला सिपाही पर पति की हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार का कहना है कि महिला सिपाही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
अरुण कुमार राय चारपाई पर मच्छरदानी के अंदर खून से लथपथ थे
जानकारी के मुताबिक, दिवंगत अरुण कुमार राय के आवास से गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी। इस दौरान उनके कमरे से एक महिला सिपाही चिल्लाते हुए बाहर आई और बोली की थाना प्रभारी ने गोली मार ली। कर्मचारी जब मौके पर पहुंचे तो खून से लथपथ अरुण कुमार राय चारपाई पर मच्छरदानी के अंदर पड़े थे।इस घटना से थाने में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन पुलिसकर्मी उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सनसनीखेज घटना की जानकारी पर एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार व डीएम राजेश कुमार पांडे थाने पहुंचे और फोरेंसिक टीम ने जांच की।
घटनास्थल पर जुटाए गए हैं साक्ष्य
एसपी डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि रात में एक महिला सिपाही ने सूचना दी कि साहब ने गोली मार ली है। घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए गए हैं। डाॅक्टरों के तीन सदस्यीय पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है। इसकी वीडियोग्राफी भी हुई है। थाना प्रभारी की पत्नी माया राय ने कोतवाली के यूपी-112 में तैनात सिपाही मीनाक्षी शर्मा पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
अरुण कभी खुदकुशी नहीं कर सकते हैं
थाना प्रभारी की पत्नी माया राय ने बताया कि उनके पति अरुण किसी भी हालत में कभी खुदकुशी नहीं कर सकते। उनकी मौत के बाद महिला सिपाही निकलकर भागी थी। जिसका नाम मीनाक्षी शर्मा बताया गया है। पति की हत्या भी उसी महिला ने की है।
पीछे के गेट से मीनाक्षी गई थी अंदर
जानकारी के अनुसार, कुठौंद थाने में थाना प्रभारी का आवास पीछे की ओर बना है। उसमें पीछे की ओर से भी एक रास्ता है। महिला सिपाही पीछे के रास्ते से थाना प्रभारी के आवास पर पहुंची थी। वहां उसकी थाना प्रभारी से किसी बात को लेकर बहस हो गई। थाना प्रभारी ने अपना दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। तभी महिला ने जूते से दरवाजे पर ठोकर मारी और दरवाजा खुल गया। इसी दौरान ही प्रभारी को गोली लगी और मौत हो गई। इस घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ है। जिसमें महिला सिपाही बैग लेकर भागती हुई नजर आ रही है।
घटनास्थल से मिला पत्र
दरअसल महिला सिपाही व थाना प्रभारी के बीच मोबाइल में हुई बातचीत का रिकार्ड भी बरामद हुआ है। सूत्रों के मुताबिक घटना से कुछ समय पहले मोबाइल में महिला सिपाही की तरफ से कहा गया है कि उसे उसकी वर्दी दे दो। उसे घर जाना है। जिस पर थाना प्रभारी की तरफ से भी जवाब दिया गया है। पुलिस इस एंगल पर भी जांच पड़ताल कर रही है। वहीं, घटनास्थल से एक पत्र भी मिलने की बात सामने आई है।




