
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- जम्मू कश्मीर के सीएम...
जम्मू कश्मीर के सीएम अब्दुल्ला ने खीर भवानी मंदिर में की पूजा, सोशल मीडिया पर लोग उन्हें कर रहे हैं टारगेट, देखें वीडियो

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में अब स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है। सीएम अब्दुल्ला स्थिति को सामान्य करने में बढ़ चढ़कर योगदान दे रहे हैं। हाल ही में उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर में माता खीर भवानी मंदिर पूजा अर्चना करके भी आए हैं। वहीं माता खीर भवानी मंदिर में हर साल मेला लगता है।
बता दें कि इस साल 3 जून से यह मेला आयोजित होगा। इस मंदिर को कश्मीरी हिंदुओं की कुलदेवी का मंदिर भी कहा जाता है। लेकिन उमर अब्दुल्ला के यहां पूजा करने के बाद कई लोगों के मन में यह सवाल आ रहा कि क्या एक मुस्लिम होने के बाद भी उमर अब्दुल्ला मंदिर में पूजा कर सकते हैं? लेकिन उनका ऐसा करने को लेकर बहुत से लोग तारीफ कर रहे हैं।
कई लोग कर रहे हैं टारगेट
जम्मू कश्मीर के सीएम अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में माता के मंदिर में पूजा अर्चना की है। वहीं सीएम को पूजा करता हुआ देखकर सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी इस काम की सराहना कर रहे हैं जबकि कई लोग उन्हें टारगेट भी करने पर उतर आए हैं।