
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पहलगाम तनाव के बीच...
पहलगाम तनाव के बीच दिल्ली पहुंचे जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अबदुल्ला, पीएम मोदी से की मुलाकात

नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद चल रहे तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला दिल्ली पहुंचे हैं। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। बता दें, पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह उनकी पीएम मोदी के साथ पहली मुलाकात है। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान हमले के बाद की स्थिति पर चर्चा हुई है। करीब 30 मिनट तक उनकी बातचीत चली।
उमर अब्दुल्ला ने इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी को पारंपरिक कश्मीरी शॉल भी भेंट की। जानकारी के मुताबिक, अब्दुल्ला ने पिछले हफ्ते अपने मंत्रिमंडल द्वारा पारित किया गया प्रस्ताव भी सौंपा, जिसमें केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा उसके मूल स्वरूप में बहाल करने का आग्रह किया गया।
इन मुद्दों पर चर्चा
बताया गया कि सीएम उमर अब्दुल्ला और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात के दौरान पहलगाम हमले की जवाबी कार्रवाई और देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दें शामिल थे। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले पर बात करते हुए इसे हाल के वर्षों में आम लोगों पर हुए किसी भी हमले से कहीं बड़ा हमला बताया।
बता दें उमर अब्दुल्ला और पीएम मोदी की यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। वहीं केंद्र सरकार भी पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने के संकेत दे चुकी है।