Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जान्हवी कपूर ने प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया बेबाक जवाब

Anjali Tyagi
24 Oct 2025 5:28 PM IST
जान्हवी कपूर ने प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया बेबाक जवाब
x



मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर किसी ना किसी चिषय के चलते चर्चा में रहती है। हाल ही में कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर चल रही अटकलों और 'बफ़ेलो-प्लास्टी' जैसे अजीबोगरीब ऑनलाइन दावों पर खुलकर बात की है। उन्होंने बात रखते हुए कहा कि वह अपनी बातों को लेकर बहुत समझदारी और सावधानी से पेश आई हैं और अपनी मां के मार्गदर्शन का भी जिक्र किया।


जाह्नवी कपूर ने जोर दतेते हुए कहा कि वह 'गेटकीपिंग' में विश्वास नहीं करतीं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के दौर में वह भी उन युवा लड़कियों में से थीं जो दूसरों को देखकर खुद को जज करती थीं। जाह्नवी नहीं चाहतीं कि युवा लड़कियों के मन में परफेक्शन (पूर्णता) का गलत विचार जाए। वह कहती हैं, "मैं 'यू डू यू' में बहुत विश्वास करती हूं, जो भी आपको खुश करे वो करें। मैं चीजों के बारे में पूरी तरह से खुली किताब बनना चाहूंगी।"


हाल ही में, जाह्नवी कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान सुंदरता के मानकों, अपनी छवि और कॉस्मेटिक सर्जरी से जुड़े टैबू (वर्जित बातें) पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि वह किसी भी चीज़ को छिपाने में विश्वास नहीं रखतीं।


जाह्नवी ने बफ़ेलो-प्लास्टी को लेकर ऑनलाइन चल रही अफवाहों के बारे में पूछे जाने पर बड़े ही शांत अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने जो भी किया है, उसे लेकर मैं बहुत समझदार, रूढ़िवादी और उचित रही हूं।"


उन्होंने आगे कहा, "बेशक, मुझे अपनी मां का मार्गदर्शन मिला और मैं इसे एक चेतावनी के तौर पर भी साझा करना चाहूंगी, क्योंकि अगर कोई युवा लड़की ऐसा वीडियो देखती है और तय करती है कि 'मुझे भी ये बफ़ेलो-प्लास्टी करवाना है' और कुछ गलत हो जाता है, तो यह सबसे बुरा होगा। मुझे लगता है कि पारदर्शिता महत्वपूर्ण है।"

Next Story