Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जनसुराज का सड़क पर संग्राम: पीके ने सीएम पर किया वार, कहा-हम नीतीश कुमार को उनके घर में घेर लेंगे... पुलिस ने भांजी लाठियां

Shilpi Narayan
23 July 2025 1:57 PM IST
जनसुराज का सड़क पर संग्राम: पीके ने सीएम पर किया वार, कहा-हम नीतीश कुमार को उनके घर में घेर लेंगे... पुलिस ने भांजी लाठियां
x
प्रशांत किशोर ने बताया कि तीन मुद्दों को लेकर उनकी पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा घेरने निकले हैं।

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले विधानमंडल से लेकर सड़क तक जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है। इस बीच जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ता कई मुद्दे को लेकर शेखपुरा हाउस से विधानसभा घेराव करने के लिए मार्च कर रहे हैं। वहीं पुलिस और जनसुराज के नेताओं के बीच झड़प हो गई है। पार्टी प्रमुख पीके ने कहा कि हम लोग यहीं पर डटे हुए हैं।

हम इनका जीना दुश्वार कर देंगे

हालांकि पीके ने आगे कहा कि जब तक सरकार का कोई प्रतिनिधिमंडल हमें आश्वाशन नहीं दे देता, हम जाने वाले नहीं हैं। यह जंग की शुरुआत है। हम इनका जीना दुश्वार कर देंगे। बिहार की जनता बदलाव चाहती है। नीतीश कुमार पुलिस के पीछे और सदन में छुप नहीं सकते।

एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर के बाद यह मार्च शुरू किया गया

प्रशांत किशोर ने कहा कि हम नीतीश कुमार को उनके घर में घेर लेंगे। किसी से डरते नहीं हैं। अभी एक लाख आदमी लाकर उनके घर का घेराव करेंगे उनको निकलने नहीं देंगे। वहीं इस दौरान प्रशांत किशोर ने दावा किया कि उनको राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया जा रहा है और जाने से भी रोका जा रहा है। पीके ने आगे बताया कि शेखपुरा हाउस से विधानसभा घेराव करने के लिए वह और उनके कार्यकर्ता मार्च कर रहे हैं। हस्ताक्षर अभियान में एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर के बाद यह मार्च शुरू किया गया है।

तीन मुद्दों को लेकर विधानसभा का किया घेराव

प्रशांत किशोर ने बताया कि तीन मुद्दों को लेकर उनकी पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा घेरने निकले हैं। जिसमें सरकार की घोषणा के बावजूद गरीब परिवारों को रोजगार के लिए 2 लाख रुपये क्यों नहीं मिले? दलित भूमिहीन परिवारों को 3 डिसमिल जमीन क्यों नहीं मिली और भूमि सर्वेक्षण में भ्रष्टाचार पर चर्चा क्यों नहीं हो रही है?

Next Story