Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत की विकास यात्रा में जापान हमेशा एक अहम पार्टनर रहा...जापान में बोले पीएम मोदी, जानें पीएम की यात्रा क्यों है खास

Shilpi Narayan
29 Aug 2025 11:42 AM IST
भारत की विकास यात्रा में जापान हमेशा एक अहम पार्टनर रहा...जापान में बोले पीएम मोदी, जानें पीएम की यात्रा क्यों है खास
x
वे दो दिनों की जापान यात्रा के दौरान भारत-जापान इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने पहुंचे।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज जापान पहुंचे हैं। वहीं पीएम मोदी का जापान दौरा कई मायनों में खास होने वाला है। पीएम ने कहा कि भारत की विकास यात्रा में जापान हमेशा एक अहम पार्टनर रहा है। उन्होंने कहा कि मेट्रो से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक, सेमीकंडक्टर से स्टार्टअप्स तक हर क्षेत्र में हमारी साझेदारी आपसी विश्वास का प्रतीक बनी हैं। वे दो दिनों की जापान यात्रा के दौरान भारत-जापान इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने पहुंचे।

भारत की विकास यात्रा में जापान हमेशा एक अहम पार्टनर रहा है

वहीं पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं आज सुबह ही टोक्यो पहुंचा हूं। मुझे बहुत खुशी है कि मेरी यात्रा की शुरुआत बिजनेस जगत के दिग्गजों के साथ हो रही है। आप में से बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनसे मेरा व्यक्तिगत परिचय रहा है, जब मैं गुजरात में था तब भी और जब मैं दिल्ली आ गई तब भी। मेट्रो से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक, सेमीकंडक्टर से स्टार्टअप्स तक हर क्षेत्र में हमारी साझेदारी आपसी विश्वास का प्रतीक बनी हैं।

पिछले 2 वर्षों में 30 बिलियन डॉलर का हुआ प्राइवेट इन्वेस्ट

पीएम मोदी ने कहा कि जापानी कंपनियों ने भारत में 40 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है। मात्र पिछले 2 वर्षों में 30 बिलियन डॉलर का प्राइवेट इन्वेस्ट हुआ है। आज भारत में पॉलिटिकल स्टेबिलिटी है, इकोनॉमिक स्टेबिलिटी है, पॉलिसी में पारदर्शिता है। पिछले 11 वर्षों में भारत के अभूतपूर्व ट्रांसफॉर्मेशन से आप सभी भलीभांति परिचित हैं।

Next Story