Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जापान में फिर कांपी धरती! 6.5 तीव्रता का भूकंप, तटीय इलाकों में सुनामी का खतरा बढ़ा

DeskNoida
10 Dec 2025 9:54 PM IST
जापान में फिर कांपी धरती! 6.5 तीव्रता का भूकंप, तटीय इलाकों में सुनामी का खतरा बढ़ा
x
लगातार आ रहे इन झटकों ने देश को दहशत में डाल दिया है और विशेषज्ञों ने तटीय इलाकों में फिर से सुनामी का खतरा बताया है।

जापान एक बार फिर भूकंप के तीव्र झटकों से दहल उठा है। देश के उत्तरी हिस्से में स्थित होक्काइडो क्षेत्र में बुधवार सुबह रिक्टर स्केल पर 6.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह भूकंप ठीक उसी समय आया है जब जापान पहले से ही दो दिन पहले आए 7.6 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप और सुनामी की चेतावनी से जूझ रहा है। लगातार आ रहे इन झटकों ने देश को दहशत में डाल दिया है और विशेषज्ञों ने तटीय इलाकों में फिर से सुनामी का खतरा बताया है।

यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) के मुताबिक, नया भूकंप 57 किलोमीटर की गहराई में आया था। इससे पहले सोमवार देर रात आओमोरी के पास समुद्र में आए 7.5 तीव्रता के भूकंप ने जापान को हिला दिया था। दोनों घटनाओं के बीच महज 48 घंटे का अंतर होने से वैज्ञानिक भी चिंतित हैं कि धरती के भीतर लगातार हलचल तेज हो रही है।

सोमवार को आए भूकंप के तुरंत बाद जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने होक्काइडो, आओमोरी और इवाते प्रांतों में सुनामी की चेतावनी जारी की थी। चेतावनी में कहा गया था कि पूर्वोत्तर तटीय इलाकों में 3 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं। हालांकि बाद में बंदरगाहों पर 20 से 70 सेंटीमीटर ऊंची लहरें दर्ज की गईं, जिसके बाद सुनामी चेतावनी को कम कर एडवाइजरी में बदल दिया गया। इसके बावजूद नए भूकंप के बाद स्थिति फिर अनिश्चित हो गई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, आओमोरी और आसपास के इलाकों में झटके इतने तीव्र थे कि भारी फर्नीचर हिलने और वस्तुएं गिरने लगीं। हाचिनोहे शहर में जापान के भूकंपीय पैमाने पर ‘6 से ऊपर’ की तीव्रता दर्ज की गई, जिसे ऐसा स्तर माना जाता है जहां खड़े रहना भी मुश्किल हो जाता है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, कई लोग घायल हुए हैं और कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित है।

विशेषज्ञों का मानना है कि प्रशांत रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में स्थित होने के कारण जापान भूकंप के उच्च जोखिम वाले देशों में से एक है। पिछले कुछ वर्षों में बढ़ती भूकंपीय गतिविधियों ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। सरकार ने लोगों से सतर्क रहने और आधिकारिक निर्देशों का पालन करने की अपील की है। फिलहाल राहत और बचाव दल प्रभावित इलाकों में स्थिति का जायजा ले रहे हैं और संभावित खतरों का आकलन कर रहे हैं।

Next Story