Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बाहुबली नेता अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद JDU और BJP ने तोड़ी चुप्पी! जानें किसने क्या कहा?

Aryan
2 Nov 2025 12:30 PM IST
बाहुबली नेता अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद JDU और BJP ने तोड़ी चुप्पी! जानें किसने क्या कहा?
x
महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार में 'जंगलराज पार्ट टू' लौट आएगा, जो कि प्रदेश के लिए घातक सिद्ध होगा।

पटना। बिहार विधानसभा के चुनावी माहौल में दुलारचंद यादव हत्याकांड में जेडीयू उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद बिहार की राजनीति का पारा गरम हो गया है। इस गिरफ्तारी को लेकर जेडीयू और बीजेपी दोनों दलों ने प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष पर तीखा प्रहार किया है। बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में आज कानून का सिक्का चलता है।

बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा

दरअसल दुलारचंद यादव हत्याकांड को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि पुलिस को न्याय दिलाने के लिए कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है। इस मामले में अदालत सभी चीजों पर बारीकी से गौर करती है। उन्होंने आगे कहा कि जो भी उचित होगा वही किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में कानून से ऊपर कुछ भी नहीं है और चाहे वह कोई बड़ा नेता ही क्यों न हो, यदि गुनाह किया है, तो सजा जरूर मिलेगी।

महागठबंधन पर किया कटाक्ष

दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार बनने पर कई डिप्टी सीएम होंगे। इसके साथ ही यह भी कहा कि उनमें एक डिप्टी सीएम मुस्लिम समुदाय से होगा। दिलीप जायसवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि महागठबंधन में जितने विधायक जीतेंगे, सबको डिप्टी सीएम बना देंगे। लेकिन बिहार में ना तो सीएम की कुर्सी खाली है, ना डिप्टी सीएम की। जनता पहले ही तय कर चुकी है कि एनडीए की ही सरकार बनेगी।

पांचों पांडव बिहार के विकास के लिए लड़ रहें हैं

बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि एनडीए के सभी सहयोगी दल एकजुट हैं। हमारे पांचों पांडव चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा सभी बिहार के विकास की लड़ाई लड़ रहे हैं। जनता झूठे वादों पर ध्यान नहीं देगी, वो विकास, कानून व्यवस्था और युवाओं के रोजगार को देखकर निर्णय लेगी।

जंगलराज पार्ट टू बिहार के लिए होगा घातक

उन्होंने आगे कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार में 'जंगलराज पार्ट टू' लौट आएगा, जो कि प्रदेश के लिए घातक सिद्ध होगा।

जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा

जेडीयू नेता राजीव रंजन ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी से साबित होता है कि बिहार में कानून-व्यवस्था बिल्कुल दुरुस्त है। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग यहां के सुशासन पर सवाल उठाते हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि यह जंगलराज का दौर नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई इस बात का सबूत है कि एनडीए सरकार में किसी के साथ पक्षपात नहीं होता है। दोषियों को सजा दी जाती है।


Next Story