
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- JDU ने जारी की पहली...
JDU ने जारी की पहली लिस्ट! 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल, चिराग पासवान दावे वाली सीटों पर भी उम्मीदवार

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि इस लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में वो चार सीटें भी शामिल हैं, जिनपर चिराग पासवान दावा कर रहे थे।
इन चेहरों को मैदान में उतारा
बता दें कि इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। मंत्री विजय कुमार चौधरी को सराय रंजन से टिकट दिया गया है। आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, बिहारीगंज से निरंजन कुमार मेहता, सिंघेश्वर से रमेश ऋषि देव, मधेपुरा से कविता साहा, महिषी से गंधेश्वर शाह और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को मैदान में उतारा गया है।
चिराग पासवान दावे वाली सीटों पर भी उम्मीदवार उतारें गए
जानकारी के मुताबिक सोनबरसा से रत्नेश सदा, मोरवा से विद्यासागर निषाद, एकमा से धूमल सिंह और राजगीर से कौशल किशोर को उम्मीदवार बनाया गया है।