Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बैंक लोन में गारंटर बनने से परेशान झांसी के व्यवसायी ने की आत्महत्या

DeskNoida
13 Aug 2025 1:00 AM IST
बैंक लोन में गारंटर बनने से परेशान झांसी के व्यवसायी ने की आत्महत्या
x
बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय के अनुसार, मृतक की पहचान किशोर सिंह जादौन के रूप में हुई है, जो सोमवार शाम आरा मशीन इलाके स्थित अपने घर में फांसी के फंदे पर लटके पाए गए। घटना के समय उनकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थीं।

झांसी में एक 40 वर्षीय ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि बैंक लोन में गारंटर बनने के बाद लगातार हो रही परेशानियों ने उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।

बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय के अनुसार, मृतक की पहचान किशोर सिंह जादौन के रूप में हुई है, जो सोमवार शाम आरा मशीन इलाके स्थित अपने घर में फांसी के फंदे पर लटके पाए गए। घटना के समय उनकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थीं।

परिजनों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले किशोर सिंह ने अपने दोस्त चंद्रपाल के लिए ट्रक खरीदने हेतु बैंक लोन में गारंटर बने थे। कुछ किश्तें भरने के बाद चंद्रपाल ने भुगतान बंद कर दिया, जिसके बाद बैंक अधिकारियों ने किशोर सिंह को परेशान करना शुरू कर दिया।

पुलिस के अनुसार, जब किशोर सिंह ने चंद्रपाल से इस बारे में बात की तो चंद्रपाल और उसके साथी शिवम ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

मृतक के पास से एक वीडियो मिला है जिसमें उन्होंने अपनी आत्महत्या के लिए चंद्रपाल, शिवम और बैंक अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने वीडियो में सरकार से अपनी पत्नी और बेटियों की मदद करने की अपील भी की है।

किशोर सिंह की पत्नी रीना सिंह की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Next Story