
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- जियो फाइनेंशियल...
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को सितंबर तिमाही में ₹695 करोड़ का मुनाफा, शेयर में बढ़ सकती है हलचल

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने इस तिमाही में 695 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल इसी अवधि में दर्ज 689 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 0.9% ज्यादा है। परिणामों के बाद अब कंपनी के शेयर में हलचल देखने की उम्मीद है।
राजस्व में बड़ी बढ़ोतरी
सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल परिचालन राजस्व 981 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि के 693 करोड़ रुपये से 41% अधिक है। वहीं, तिमाही-दर-तिमाही (Quarter-on-Quarter) आधार पर मुनाफा 114% बढ़कर 325 करोड़ रुपये से 695 करोड़ रुपये हो गया। इसी अवधि में कंपनी का राजस्व भी 60% उछलकर 612 करोड़ रुपये से बढ़कर 981 करोड़ रुपये पहुंच गया।
कंपनी की ब्याज आय (Interest Income) सितंबर तिमाही में 392 करोड़ रुपये रही, जबकि पहली तिमाही (Q1FY26) में यह 363 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की आय का स्रोत
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की नेट इनकम में व्यावसायिक संचालन का योगदान इस बार 52% रहा, जबकि पिछली साल इसी तिमाही में यह केवल 14% था। कंपनी की आय में जियो क्रेडिट, जियो इंश्योरेंस ब्रोकिंग, जियो पेमेंट बैंक और जियो पेमेंट सॉल्यूशंस जैसी सहायक सेवाओं की भूमिका अहम रही।
जियो क्रेडिट लिमिटेड (JCL) ने ₹14,712 करोड़ के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) की सूचना दी है, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में करीब 12 गुना अधिक है।
वहीं, जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट का कुल AUM ₹15,980 करोड़ तक पहुंच गया है। इसके फ्लेक्सी कैप फंड के पहले NFO (न्यू फंड ऑफर) में ₹1,550 करोड़ का निवेश जुटाया गया। इस क्षेत्र में कंपनी ने 150 से अधिक संस्थागत और 6.35 लाख से ज्यादा खुदरा निवेशकों को जोड़ा है।
शेयर मार्केट में स्थिति
गुरुवार को सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन जियो फाइनेंशियल का शेयर ₹312.10 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.18% की मामूली गिरावट दर्शाता है। अब शुक्रवार को निवेशकों की नजर एक बार फिर इस स्टॉक पर टिकी रहेगी, क्योंकि कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजे आने वाले दिनों में इसके शेयर को नई दिशा दे सकते हैं।