Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

JNU में पीएम मोदी और गृहमंत्री के खिलाफ विवादित नारेबाजी पर एक्शन में यूनिवर्सिटी प्रशासन, कहा- राष्ट्रविरोधी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Shilpi Narayan
6 Jan 2026 10:18 PM IST
JNU में पीएम मोदी और गृहमंत्री के खिलाफ विवादित नारेबाजी पर एक्शन में यूनिवर्सिटी प्रशासन, कहा- राष्ट्रविरोधी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
x

नई दिल्ली। JNU में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादित नारेबाजी का मुद्दा काफी गरमाता जा रहा है। वहीं अब इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक्शन लिया है। एक FIR भी दर्ज हुई है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि इस नारेबाजी में शामिल स्टूडेंट्स को सस्पेंड किया जाएगा।

प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई बात कही

बता दें कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। साथ ही कहा है कि यूनिवर्सिटी नफरत फैलाने की जगह नहीं है। प्रशासन ने ये भी कहा है कि इस घटना में शामिल पाए गए छात्रों के खिलाफ तत्काल निलंबन, निष्कासन और विश्वविद्यालय से स्थायी रूप से बाहर करने जैसी सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यूनिवर्सिटी नए विचारों के केंद्र होते हैं

जेएनयू प्रशासन की की ओर से ये भी कहा गया है कि यूनिवर्सिटी इनोवेशन और नए विचारों के केंद्र होते हैं और उन्हें नफरत की प्रयोगशालाओं में बदलने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है, लेकिन इसके नाम पर हिंसा, अवैध गतिविधियों या किसी भी प्रकार की राष्ट्रविरोधी हरकतों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सबरमती हॉस्टल के बाहर की गई नारेबाजी

बता दें कि JNU में सबरमती हॉस्टल के बाहर की गई नारेबाजी के मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का औपचारिक अनुरोध भेजा गया था। दरअसल, उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिकाओं पर आए न्यायिक फैसले के बाद कार्यक्रम का स्वरूप और माहौल बदल गया। कुछ छात्रों ने बेहद आपत्तिजनक, उकसाने वाले और भड़काऊ नारे लगाने शुरू कर दिए।

Next Story