Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एक देश एक चुनाव पर जेपीसी बनी, पूर्व मुख्य न्यायाधीश से चर्चा के बाद आगे का फैसला होगा

Aryan
19 Aug 2025 9:45 AM IST
एक देश एक चुनाव पर जेपीसी बनी, पूर्व मुख्य न्यायाधीश से चर्चा के बाद आगे का फैसला होगा
x
समिति शिक्षाविदों और पूर्व सांसदों से चर्चा कर चुकी है

नई दिल्ली। एक देश एक चुनाव पर जेपीसी बन गई है। जेपीसी बनने के बाद पूर्व मुख्य न्यायाधीश से चर्चा की जाएगी। चर्चा के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। समिति लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराने की संभावनाएं तलाश रही है। इससे पहले समिति शिक्षाविदों और पूर्व सांसदों से चर्चा कर चुकी है।

एक देश, एक चुनाव’

मंगलवार को पूर्व मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना से जेपीसी बनने के बाद चर्चा करेगी। देशभर में 'एक देश, एक चुनाव' के मुद्दे को लेकर बातचीत तेज है। ऐसे में मंगलवार को 'एक देश, एक चुनाव' पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना से बातचीत करेगी। इस समिति का मकसद लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की संभावनाओं का अध्ययन करना है। इससे पहले समिति शिक्षाविदों और पूर्व सांसदों से चर्चा कर चुकी है।

विशेषज्ञों ने एक साथ चुनाव के फायदे गिनाए

इन विशेषज्ञों ने एक साथ चुनाव के फायदे गिनाते हुए कहा कि इससे नीति-निर्माण में रुकावटें कम होंगी, प्रशासन बेहतर होगा और चुनावी प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित होगी। जेपीसी के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने बताया कि अब तक की बातचीत में विशेषज्ञों ने 'एक देश, एक चुनाव' को देश के विकास और स्थायित्व के लिए जरूरी बताया है। उन्होंने कहा कि अगर हम चाहते हैं कि देश तेजी से आगे बढ़े, तो ‘एक देश, एक चुनाव' जरूरी है। हालांकि, कुछ विपक्षी दलों और आलोचकों ने इस प्रस्ताव पर सवाल उठाए हैं।

Next Story