
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- हादसे से कुछ घंटों...
हादसे से कुछ घंटों पहले ही अजित पवार ने प्लेन से आखिरी ट्वीट कर इस स्वतंत्रता सेनानी को किया था याद, लिखा- देशभक्ति से मैं...

मुंबई। आज बारामती में हुए दुखद विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की जान चली गई है। बता दें कि के साथ चार अन्य की भी जान चली गई है। डिप्टी सीएम अजित पवार VSR ऑपरेटर का लियरजेट-45 प्लेन में सवार थे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी (NCP) प्रमुख अजित पवार ने बारामती विमान हादसे से कुछ ही समय पहले महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर याद करते हुए अपना आखिरी ट्वीट किया था।
क्या पोस्ट किया था
अजित पवार ने पोस्ट में लिखा था कि- "देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी, स्वराज के उद्घोषक और 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय जी की जयंती पर उन्हें विनम्र नमन! उनकी देशभक्ति हमें सदैव प्रेरित करती रहेगी"।
लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि देने के अलावा, उन्होंने अपने अंतिम समय में महाराष्ट्र सरकार द्वारा लिए गए कुछ महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचागत निर्णयों (जैसे मुंबई-नवी मुंबई मेट्रो कनेक्टिविटी) के बारे में भी जानकारी साझा की थी।




