
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बिहार चुनाव से एक दिन...
बिहार चुनाव से एक दिन पहले प्रशांत किशोर को लगा बड़ा झटका, इस प्रत्याशी ने थामा बीजेपी का दामन

पटना। बिहार चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। सभी राजनीतिक दल चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस बीच बिहार में चुनाव से एक दिन पहले बड़ा खेला हो गया है। दरअसल पहली बार चुनावी मैदान में उतरे प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगा है। वैसे तो नेताओं का एक पार्टी से दूसरे दल में छोड़कर जाना आम बात है। लेकिन चुनाव से एक दिन पहले पीके के प्रत्याशी का अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाना चर्चा का विषय जरूर है। मुंगेर से जन सुराज के प्रत्याशी संजय सिंह ने पार्टी छोड़कर बीजेपी (NDA) का दामन थाम लिया है।
संजय सिंह ने बीजेपी की ली सदस्यता
मिली जानकारी के अनुसार संजय सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है और बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में आ गए हैं। संजय सिंह को बीजेपी प्रत्याशी कुमार प्रणय ने सदस्यता दिलाई है। बिहार में 2 फेज में विधानसभा चुनाव होने हैं, पहले चरण के लिए 6 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे। बिहार में 243 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। यहां मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है लेकिन प्रशांत किशोर की नई पार्टी जनसुराज भी कांटे की टक्कर में नजर आ रही है।
प्रशांत किशोर की परेशानी बढ़ी परेशानी
लेकिन मुंगेर में आखिरी समय में जन सुराज के प्रत्याशी का पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होना जन सुराज और प्रशांत किशोर की परेशानी बढ़ा सकता है। इस मामले की सियासत में भी काफी चर्चा हो रही है क्योंकि प्रशांत किशोर बिहार चुनाव को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और उन्हीं की पार्टी के प्रत्याशी का आखिरी समय में पार्टी छोड़ना किसी के गले के नीचे नहीं उतर रहा है। फिलहाल इस मामले में जन सुराज या प्रशांत किशोर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।




