Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

काजोल की सुपरनैचुरल फिल्म 'मां' कल सिनेमाघरों में देगी दस्तक, अजय देवगन ने फैंस के सामने रखा शानदार ऑफर, जानें क्या

Shilpi Narayan
26 Jun 2025 5:53 PM IST
काजोल की सुपरनैचुरल फिल्म मां कल सिनेमाघरों में देगी दस्तक, अजय देवगन ने फैंस के सामने रखा शानदार ऑफर, जानें क्या
x



मुंबई। 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस काजोल की इस महीने की आखिरी फिल्म 'मां' थिएटर में रिलीज होने वाली है। ये एक सुपरनैचुरल फिल्म है, जिसे विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है। कई फिल्मों में चुनौतीपूर्ण किरदार निभा चुकी काजोल एक बार फिर इस फिल्म से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली हैं। लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले अजय देवगन ने फैंस के सामने एक शानदार ऑफर रखा है।


अजय देवगन ने फैंस के सामने रखा शानदार ऑफर

बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर 4 हफ्ते पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। जिसे अब तक 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ट्रेलर के जरिए फिल्म की छोटी सी झलक देखने और काजोल का पावरफुल अवतार देखने के बाद ही फैंस मूवी की टिकट बुक करने के लिए काफी उत्सुक हो गए थे। अब 'मां' की रिलीज से एक दिन पहले अजय देवगन ने फैंस के सामने एक शानदार ऑफर रखा है।


यहां डर भी मिलेगा और डिस्काउंट भी

दरअसल, अजय देवगन ने किसी भी एक फैन को ये मौका दिया है कि वह काजोल की इस हॉरर फिल्म को फ्री में देख सके। वहीं अजय देवगन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर काजोल की फिल्म 'मां' का एक पोस्टर शेयर किया है। जिस पर लिखा है 'यहां डर भी मिलेगा और डिस्काउंट भी'।


उन्होंने पोस्ट के नीचे ऑफर कोड किया शेयर

वहीं अजय देवगन ने बताया कि अगर कोई इस फिल्म की शुक्रवार को 2 टिकट खरीदता है, तो उसे एक फ्री मिलेगी। ये ऑफर सबसे बेहतरीन दोस्तों के लिए है। अजय का कहना है कि क्योंकि अगर आपके पास सिर्फ दो के पैसे हैं और तीसरे को आप नाराज नहीं करना चाहते, तो उसे फ्री में साथ ले जाकर ये फिल्म दिखा सकते हैं। उन्होंने पोस्ट के नीचे ऑफर कोड भी शेयर किया है।


27 जून को फिल्म होगी रिलीज

बता दें कि फिल्म 27 जून को सिर्फ हिंदी में नहीं, बल्कि तमिल-तेलुगु और बंगाली भाषा में भी रिलीज की जाएगी। काजोल वैसे तो पर्दे पर पहले भी मां का किरदार कई बार निभा चुकी हैं। लेकिन इस मूवी में वह एक ऐसी मां बनी हैं। जो अपनी बेटी को शैतानी शक्तियों से बचाने के लिए चंडी का रूप धारण करती है।

Next Story