Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

काम्या पंजाबी ने रखा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम, वेब सीरीज 'एक था दीवाना' से किया डेब्यू

Anjali Tyagi
22 Oct 2025 4:37 PM IST
काम्या पंजाबी ने रखा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम, वेब सीरीज एक था दीवाना से किया डेब्यू
x



मुंबई। टीवी का पॉपुलर चेहरा काम्या पंजाबी ने अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखा है। उन्होंने अपनी पहली वेब सीरीज 'एक था दीवाना' से डिजिटल डेब्यू किया। इस नए प्रोजेक्ट को लेकर काम्या ने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि वे हमेशा ऐसे रोल्स चुनती हैं जिनकी कहानी मजबूत हो और दर्शकों से जुड़ सके। फैंस उनके इस नए डिजिटल अंदाज को देखने के लिए उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनका यह डेब्यू दर्शकों को पसंद आएगा।


उन्होंने बताया कि हर प्रोजेक्ट में वो खुद को एक नई चुनौती देना चाहती हैं और यही वजह है कि वो हर बार अपने किरदार को अलग और खास बनाती हैं। उनके मुताबिक, एक अच्छा किरदार सिर्फ डायलॉग बोलने से नहीं बनता, बल्कि उसके लुक, चाल-ढाल और बॉडी लैंग्वेज में भी फर्क दिखना चाहिए ताकि वह पिछली भूमिकाओं से अलग नजर आए।


'एक था दीवाना' को साइन करने के पीछे काम्या की मुख्य वजह इसकी कहानी और मंच रहा। उन्होंने कहा, "मैंने पॉकेट टीवी के बारे में काफी सुना था कि ये एक दिलचस्प और रोमांचक प्लेटफॉर्म है जिसे लोग तेजी से पसंद कर रहे हैं। जब मुझे इस शो की कहानी सुनाई गई, तो यह तुरंत ही मुझे पसंद आ गई। इसमें मुझे रोमांस, ड्रामा और सस्पेंस के साथ एक मजबूत किरदार निभाने का मौका मिला, जो मेरे लिए किसी भी प्रोजेक्ट को चुनने का सबसे अहम कारण होता है।"


इस शो में काम्या पंजाबी 'कौशल्या' का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने बताया, ''कौशल्या एक व्यावहारिक सोच रखने वाली महिला है, जो भावनाओं से नहीं, समझदारी से फैसले लेती है। वह अपने हक के लिए किसी भी हद तक जा सकती है और हर स्थिति में अपने अधिकार के लिए लड़ने को तैयार रहती है। मैंने अपने इस किरदार को निभाने में बेहद मेहनत की है, ताकि दर्शकों को कुछ नया देखने को मिले।''


काम्या ने शो की तारीफ करते हुए कहा, ''इसकी कहानी बहुत तेजी से आगे बढ़ती है और दर्शकों को लगातार बांधे रखती है। शो में प्यार, धोखा, रोमांच और ड्रामा, सभी तत्व मौजूद हैं, जो इसे पूरी तरह से मनोरंजक बनाते हैं। यह एक ऐसा शो है, जिसे देखकर दर्शक एक भी पल बोर नहीं होंगे।''


एक था दीवाना' की कहानी एक अमीर बिजनेसमैन के जीवन पर आधारित है, जिसे अपने ही परिवार में धोखे का सामना करना पड़ता है, खासकर उसकी पत्नी, जो उसकी दौलत और कारोबार को अपने नाम करने की साजिश रचती है।

Next Story