
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- कंगना ने अपनी राजनीतिक...
कंगना ने अपनी राजनीतिक समझ पर खुद ही उठा दिया सवाल! कहा-सोचा नहीं था कि मैं लोगों की सेवा करूंगी, Politics में नहीं आ रहा 'मजा'

नई दिल्ली। ऐसा लगता है बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का राजनीति में आना उनके गले का फांस बन गया है। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने एक ऐसा बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर फिलहाल वायरल हो रहा है। वहीं उन्होंने एक इंटरव्यू में राजनीति को लेकर अपनी मुश्किलें और अनुभव शेयर किए हैं।
मैं नहीं कहूंगी कि इसमें मुझे मजा आ रहा है
बता दें कि मार्च 2024 में बीजेपी जॉइन करने वाली कंगना ने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और जीतकर सांसद बनीं। लेकिन अब वह खुलकर मान रही हैं कि यह जिम्मेदारी उनकी पूर्व पृष्ठभूमि से काफी अलग है। दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में जब कंगना से पूछा गया कि क्या उन्हें राजनीति में मजा आ रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि मुझे इसकी समझ आ रही है, लेकिन मैं नहीं कहूंगी कि इसमें मुझे मजा आ रहा है। यह समाज सेवा जैसा काम है, जो मेरी पृष्ठभूमि का हिस्सा नहीं रहा। मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि मैं लोगों की सेवा करूंगी।
लोग मुझसे कहते हैं अपने पैसे से टूटी नाली या सड़क बनवा दो
हालांकि उन्होंने आगे बताया कि वह पहले महिलाओं के अधिकारों के लिए सक्रिय रहीं, लेकिन आम जनता की रोजमर्रा की समस्याएं उनसे किस तरह जुड़ती हैं, यह उनके लिए नया अनुभव है। वहीं बीजेपी सांसद ने बताया कि जब लोग मुझसे टूटी नाली या सड़क की शिकायत करते हैं, तो मैं सोचती हूं कि मैं तो सांसद हूं, यह तो पंचायत या राज्य सरकार का मामला है। लेकिन वे कहते हैं आपके पास पैसा है, आप ही ठीक करवा दीजिए।
झांसी की रानी बनने के लिए मुंह में पूरे 32 दांत चाहिए
दरअसल, कंगना ने हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी झांसी की रानी बनने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि झांसी की रानी बनने के लिए मुंह में पूरे 32 दांत चाहिए। रील लाइफ में सब कुछ नकली होता है।