Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Kangana Ranaut: भारत-ब्रिटेन FTA को ऐतिहासिक फैसला बताया, पीएम मोदी को बधाई दी

Aryan
25 July 2025 6:36 PM IST
Kangana Ranaut: भारत-ब्रिटेन FTA को ऐतिहासिक फैसला बताया, पीएम मोदी को बधाई दी
x
हिमाचल में भी पंजाब जैसे हालात पैदा हो सकते हैं

नई दिल्ली। भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने भारत और ब्रिटेन के बीच हुए FTA को देश की सबसे बड़ी उपलब्धि कहा है। उन्होंने कहा कि इस करार से भारत के व्यापार और कारोबार को नई दिशा मिलेगी, जो कि हमारे देश को मजबूती प्रदान करोगा। कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण को हमेशा याद रखा जाएगा।

कंगना ने मोदी को दी बधाई

कंगना ने पीएम को बधाई देते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी को बधाई देती हूं। उनकी वजह से यह उपलब्धि हासिल हुई है। विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि पीएम की ब्रिटेन यात्रा पर सवाल उठाए थे । फिर कंगना ने पीएम का हवाला देते हुए कहा कि पीएम हमेशा कहते हैं कि उनका हर पल देश के लिए समर्पित है। उन्होंने पीएम पर विश्वास जताते हुए कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

नो टैरिफ, नो टैक्स’ समझौते की सराहना

कंगना ने इस करार को भारत के आर्थिक भविष्य में उंचाई प्रदान करने वाला बताया। उन्होंने नो टैरिफ, नो टैक्स समझौते की सराहना की,और कहा कि यह 99 प्रतिशत वस्तुओं पर लागू होगा, जिससे द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक दोगुना करने में मदद मिलेगी।

नशे की समस्या पर गहरी चिंता जताई

सासंद कंगना ने हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे की समस्या पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अगर जल्द कड़े कदम नहीं उठाए गए, तो हिमाचल में भी पंजाब जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल के कई गांवों में नशे की लत की वजह से केवल विधवाएं बची हैं। हिमाचल के भोलेभाले बच्चे पंजाब के रास्ते पाकिस्तान से आने वाले नशे का शिकार हो रहे हैं। नशे की लत में खुद को नुकसान पहुंचाते हैं। इस तरह की स्थिति से मौत से भी बदतर बन रही है।

विपक्ष पर निशाना साधा

कंगना ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस के शासनकाल में इमरजेंसी हालात देखे गए, लेकिन भाजपा ने सभी प्रधानमंत्रियों की उपलब्धियों का सम्मान किया है। पीएम मोदी जनता के भरोसे पर लगातार खरे उतर रहे हैं और भविष्य में भी देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।


Next Story