Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जुबीन गर्ग के निधन पर कंगना रनौत का भावुक पोस्ट: लिखा- ‘आपके जैसा कोई नहीं’

DeskNoida
25 Sept 2025 11:00 PM IST
जुबीन गर्ग के निधन पर कंगना रनौत का भावुक पोस्ट: लिखा- ‘आपके जैसा कोई नहीं’
x
जुबीन गर्ग की मौत ने उनके प्रशंसकों के साथ-साथ बॉलीवुड से जुड़े सितारों को भी गहरा आघात पहुंचाया है।

भारतीय संगीत जगत के मशहूर गायक जुबीन गर्ग के आकस्मिक निधन को लेकर पूरा देश शोक में है। बीते शुक्रवार को उनका निधन हुआ था, जिसके बाद उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। जुबीन गर्ग की मौत ने उनके प्रशंसकों के साथ-साथ बॉलीवुड से जुड़े सितारों को भी गहरा आघात पहुंचाया है।

कंगना रनौत ने जताया शोक

जुबीन गर्ग के निधन के छह दिन बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं साझा कीं। कंगना की डेब्यू फिल्म ‘गैंगस्टर’ (2006) का मशहूर गाना ‘या अली...’ जुबीन गर्ग ने गाया था। इसी गाने ने जुबीन को हिंदी सिनेमा में एक खास पहचान दिलाई थी।

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर जुबीन की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा:

“आपके जैसा कोई और नहीं जुबीन दा।”

इस पोस्ट के जरिए कंगना ने दिवंगत गायक को श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।

‘गैंगस्टर’ फिल्म और ‘या अली’ की सफलता

अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गैंगस्टर’ बॉक्स ऑफिस पर भले ही उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई थी, लेकिन इसके गाने आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। खासकर जुबीन गर्ग की आवाज में गाया गया ‘या अली’ बाद में एक कल्ट सॉन्ग बन गया और उन्हें रातों-रात शोहरत दिला गया।

Next Story