
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Kanwar Yatra: हरिद्वार...
Kanwar Yatra: हरिद्वार में कांवड़ियों और पुलिस के बीच हुई झड़प से बढ़ा विवाद, गंगाजल रखकर किया सड़क जाम

हरिद्वार। सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है। कांवड़ियों का काफिला सड़कों पर दिख रहा है। इसके साथ ही विवाद भी शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक हरिद्वार में बड़ा विवाद खड़ा हो गया। रोड डिवीजन के मसले पर कांवड़ियों और पुलिस के बीच तीखी बहस हो गई, जिससे वहां की स्थिति कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गई। प्रदर्शन से गुस्साए कांवड़ियों ने बीच हाईवे पर गंगाजल रखकर आवागमन को पूरी तरह से रोक दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कांवड़ियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने अनावश्यक लाठीचार्ज किया और उन्हें जबरन रास्ते से हटाया गया।
कांवड़ियों और पुलिस के बीच हुई बहस
कांवड़ियों और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी बहस हुई। इसकी वजह से हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे, उन्होंने स्थिति को संभाला और प्रदर्शन कर रहे कांवड़ियों को शांत कराया। कांवड़ियों को आगे बढ़ने की अनुमति दी गई, जिसके बाद वे गंगाजल लेकर आगे रवाना हो गए।
पुलिस की सख्ती पर हुआ विवाद
इस घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों का कहना है कि धार्मिक यात्रा के दौरान इस तरह की सख्ती उचित नहीं है। इससे लोगों की आस्था को भी चोट पहुंचती है। कुछ देर के तनाव के बाद अब स्थिति सामान्य बताई जा रही है और हाईवे पर यातायात बहाल कर दिया गया है।