Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कांवड़ यात्रा: 11जुलाई से हाईवे पर नहीं चलेंगे भारी वाहन, रूटडायवर्जन किया गया तय

Aryan
7 July 2025 5:18 PM IST
कांवड़ यात्रा: 11जुलाई से हाईवे पर नहीं चलेंगे भारी वाहन, रूटडायवर्जन किया गया तय
x
सावन मास का मतलब शिव और कांवड़ियों का अनूठा रिश्ता

लखनऊ। सावन के सुहाने मौसम का सफर नजदीक है। सावन मास का मतलब शिव और कांवड़ियों का अनूठा रिश्ता।

कांवड़ यात्रा को लेकर मुरादाबाद पुलिस ने तैयारियां बढ़ा दी हैं। कांवड़ मार्गों पर CCTV कैमरे लगाये जा रहे है। पुलिस के लिए अलग अलग ड्यूटी प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। एसएसपी ने कहा कि 11 जुलाई शाम 6 बजे से दिल्ली हाईवे और कांठ रोड पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगेगी।

तैयारियां हुई शुरू

कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर पुलिस सजग हैं। 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार होगा, लेकिन हाईवे पर 11 जुलाई की शाम छह बजे से ही भारी वाहनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। कांवड़ मार्ग पर यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरे व अन्य इंतजाम किए जा रहे हैं।

हरिद्वार के गंगाजल से होगा शिव का अभिषेक

हरिद्वार और ब्रजघाट से कांवड़िए गंगाजल लेकर रामपुर से शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं समेत अन्य जिलों का सफर तय करते हैं। यह कांवड़िये मुरादाबाद से होकर गुजरते हैं। इस वजह से दिल्ली रोड और कांठ रोड पर कांविड़यों की भी भीड़ होती है। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा रूट डायवर्जन तैयार किया गया है।

अधीनस्थ अधिकारियों को मिला आदेश

एसएसपी ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है कि इस दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा करने के साथ ही यातायात संचालन में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए पूरी तैयारी की जाए।

रूट डायवर्जन 11 जुलाई की शाम छह बजे से लागू

दिल्ली और कांठ रोड पर रोडवेज की बसें, निजी बसें, डंपर, ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन 11 जुलाई की शाम छह बजे से लागू किया जाएगा। इसके अलावा 13 जुलाई की सुबह 8 बजे से कार व अन्य हल्के वाहनों का संचालन भी बंद कर दिया जाएगा।

निरीक्षण का कार्य हुआ पूरा

कांवड़ियों की वापसी रामपुर से शाहबाद, बिलारी, होते हुए अस्थायी बस स्टैंड आजाद नगर तक होगी।

कांवड़ यात्रा शांति पूर्ण तरीके से कराने के लिए कमर कस ली गई है। कांवड़ मार्गों का निरीक्षण कर लिया गया है। कहां-कहां ड्यूटियां लगाई जाएंगी। उसके प्वाइंट भी बन गए हैं।

सतपाल अंतिल, एसएसपी अगवानपुर ने कहा

अगवानपुर के कावड़ पथ को भी सजाने की तैयारी चल रही है, ठीक मुरादाबाद की तरह यहां की यात्रा भी सुलभ होगी। अगवानपुर में कांवड़ मार्ग के किनारे स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं। कांवड़ मार्ग में रोशनी होने से आम लोगों की यात्रा आसान होगी।

कांवड़ नगर पंचायत के चेयरमैन गुलजार खान

कांवड़ नगर पंचायत के चेयरमैन गुलजार खान ने बताया कि अगवानपुर की सीमा में कांवड़ मार्ग पर पहली बार 150 स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएगी। मुरादाबाद की तरह कांवड़ मार्ग रोशनी से सजा हुआ खूबसूरत दिखेगा। कांवड़ मार्ग के लिए गड्ढों को भरकर सही किया जा रहा है। कांवड़ यात्रा से पहले स्ट्रीट लाइट लगा दी जाएगी।



Next Story