Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Kapil Sharma: कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है, अपनी कमाई वापस हिन्दुस्तान ले जाओ, कपिल को खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी धमकी

Shilpi Narayan
12 July 2025 7:30 PM IST
Kapil Sharma: कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है, अपनी कमाई वापस हिन्दुस्तान ले जाओ, कपिल को खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी धमकी
x
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने यह भी पूछा कि क्या Kap's Cafe कॉमेडी का अड्डा है या हिन्दुत्व फैलाने की साजिश का हिस्सा?

नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग की घटना सामने आई थी। वहीं इस घटना के बाद कपिल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि फायरिंग मामले में कनाडा पुलिस जांच कर रही है। शुरुआती जांच में खालिस्तानी समर्थक के शामिल होने की आशंका जताई गई है। इस बीच खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी भरा वीडियो जारी किया है।

अपनी खून की कमाई वापस हिन्दुस्तान ले जाओ

बता दें कि पन्नू ने वीडियो मैसेज जारी कर कहा कि कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है। अपनी खून की कमाई वापस हिन्दुस्तान ले जाओ। उसने कपिल शर्मा पर हिन्दुत्व विचारधारा फैलाने का आरोप लगाया। वहीं पन्नू ने आगे कहा कि कनाडा इस तरह की सोच को अपने देश में बढ़ने नहीं देगा। उसने यह भी पूछा कि क्या Kap's Cafe कॉमेडी का अड्डा है या हिन्दुत्व फैलाने की साजिश का हिस्सा?

हमले की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लाडी और तूफान सिंह ने ली

बता दें, कपिल शर्मा ने 4 जुलाई को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में अपना कैफे खोला था। वहीं 10 जुलाई की रात अज्ञात लोगों ने इस कैफे पर फायरिंग की। इस हमले की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लाडी और तूफान सिंह ने ली है। जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े हैं। दरअसल, BKI को कनाडा सरकार ने भी आतंकी संगठन माना है और हरजीत सिंह लाडी भारत की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल है।

SFJ कई उग्रवादी संगठनों से जुड़ा हुआ है

गुरपतवंत सिंह पन्नू को भारत सरकार ने 2019 में व्यक्तिगत आतंकवादी घोषित कर दिया था। उसका संगठन SFJ भारत में प्रतिबंधित है और Unlawful Activities (Prevention) Act के तहत बैन किया गया है। सरकार का कहना है कि SFJ भारत की अखंडता और आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है और SFJ कई उग्रवादी संगठनों से जुड़ा हुआ है और भारत में अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देता है। भारत में पन्नू के खिलाफ 104 केस दर्ज हैं, जिनमें से कई मामलों की जांच NIA और संबंधित राज्यों द्वारा की जा रही है।

Next Story