Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तीन पत्नियों के बीच उलझे कपिल शर्मा, 'किस किसको प्यार करूं 2' धांसू ट्रेलर रिलीज, जानें कब दस्तक देगी फिल्म

Shilpi Narayan
26 Nov 2025 4:34 PM IST
तीन पत्नियों के बीच उलझे कपिल शर्मा, किस किसको प्यार करूं 2 धांसू ट्रेलर रिलीज, जानें कब दस्तक देगी फिल्म
x

मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' की रिलीज का दर्शकों को काफी इंतजार है। इससे पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' का सीक्वल है। बता दें कि ये फिल्म कपिल की पिछली हिट फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ का सीक्वल है। ट्रेलर मजेदार और कॉमेडी से भरपूर।

कपिल की शादी को लेकर कन्फयूजन की भरमार

कपिल की पहली फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' लोगों को पसंद आई थी। उस फिल्म में कपिल के काम की तारीफ हुई थी और एक बार फिर वो कुछ वैसा ही धमाल मचाने दिख रहे हैं। कपिल शर्मा के साथ मनजोत सिंह का किरदार काफी जंच रहा है। इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ कपिल की शादी को लेकर कन्फयूजन की भरमार है।

तीनों धर्मों से एक-एक बीवी मिल गई

इस ट्रेलर की शुरुआत में कपिल कहते दिख रहे हैं, 'एक लड़की से प्यार करता हूं, उसके लिए हिंदू से मुसलमान बना और मुसलमान से क्रिश्चियन बना लेकिन फिर भी वो मुझे नहीं मिली। बल्कि तीनों धर्मों से एक-एक बीवी मिल गई फादर।' यानी साफ है कि कपिल की जिंदगी में वो तूफान आ चुका है जिससे अब पीछा छुड़ाना उनके लिए बेहद मुश्किल है।

12 दिसंबर को होगी रिलीज

ये फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अनुकल्प गोस्वामी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ को रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से प्रड्यूस किया है।

Next Story