Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शाहरुख खान का मजाक बनाने पर ट्रोलर के निशाने पर आए कपिल शर्मा! कॉमेडियन ने ऐसे की बोलती बंद, कहा-आपका तानसेन तो बेसुरा है...

Shilpi Narayan
1 Jan 2026 10:40 PM IST
शाहरुख खान का मजाक बनाने पर ट्रोलर के निशाने पर आए कपिल शर्मा! कॉमेडियन ने ऐसे की बोलती बंद, कहा-आपका तानसेन तो बेसुरा है...
x

मुंबई। कपिल शर्मा का कॉमेडी शो हंसी मजाक और जोक्स से भरा होता है। वहीं कपिल के शो को फैंस दिलखोल कर प्यार देते हैं। लेकिन कभी- कभी कपिल को अपने शो में मजाक करना भारी पड़ जाता है। दरअसल, हाल ही कपिल अपने जोक्स की वजह से ट्रोलर के निशाने पर आ गए हैं।

कपिल के एक मजाक पर उंगली उठाई

बता दें कि उन्होंने कपिल के एक मजाक पर उंगली उठाई तो कपिल ने भी आड़े हाथों लेते हुए जवाब दे दिया। दरअसल, कपिल शर्मा ने टीम के कोच अमोल मजूमदार से बात करते हुए कहा, आपको पता है जब से आपने वर्ल्डकप जीता है लोग और आपको चकदे का शाहरुख खान बोल रहे हैं बाहर सोशल मीडिया पर. आप तो इतने हैंडसम हैं। आपको अंदर से फील आ रहा है शाहरुख खान वाला। इस पर अमोल कहते हैं- नहीं चकदे वाला नहीं आ रहा। इस पर टीम की एक खिलाड़ी बीच में आती हैं और कहती हैं- सर झूठ बोल रहे हैं असल में इन्होंने अपना नाम अमोल मजूमदार से बदलकर कबीर मजूमदार रख दिया है। इस पर सभी हंस पड़ते हैं।

खुश रहें और खुशी फैलाएं

वहीं कपिल के इसी वीडियो को शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ईडियट कपिल शर्मा को पता होना चाहिए कि असल हीरो मीर रंजन नेगी हैं ना कि कबीर खान। काश अमोल मजूमदार इसे सही बात बता देते। ये ट्वीट जब कपिल के सामने आया तो उन्होंने इसे यूं ही जाने नहीं दिया। कपिल ने जवाब देते हुए लिखा कि डियर सर जब मैंने कबीर खान कहा तो मेरा मतलब शाहरुख खान से था और ये एक मजाकिया अंदाज में था। ये आप कभी समझ नहीं पाएंगे क्योंकि आपका तानसेन तो बेसुरा है। खैर आपको नए सल की बधाई। खुश रहें और खुशी फैलाएं। बता दें कि जिस शख्स ने कपिल को ट्रोल किए उसके हैंडल का नाम बेसुरा तानसेन है इसी को इस्तेमाल करते हुए कपिल ने उसे जवाब दिया।

Next Story