
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 'कभी खुशी कभी गम 2'...
'कभी खुशी कभी गम 2' लेकर आएंगे करण जौहर! अब तक की सबसे हाई बजट की फिल्म होगी साबित

मुंबई। करण जौहर बॉलीवुड के बड़े डायरेक्ट में से एक हैं। उन्होंने आज तक एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। वहीं फैंस ने उनकी फिल्मों को दिलखोल प्यार दिया है। ऐसा लगता है कि करण जौहर फिर से अपनी फेवरेट जॉनर में लौटने को तैयार हैं। दरअसल, करीब बीस साल बाद वो बड़े स्केल के फैमिली ड्रामा पर काम करने के लिए एकदम रेडी हैं।
फिर उसी जॉनर में लौटना चाहते हैं करण जौहर
मिली जानकारी के अनुसार, उनकी ये डायरेक्टोरियल फिल्म 2001 की सुपरहिट कभी खुशी कभी गम के इमोशनल और शानदार स्पेस में बनेगी। नए साल में उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है। करण जौहर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की जबरदस्त सफलता के बाद एक बार फिर उसी जॉनर में लौटना चाहते हैं। इसे वो सबसे अच्छे से जानते हैं। ये इमोशनल और रोमांटिक फैमिली ड्रामा होगी।
उनकी अब तक की सबसे महंगी फिल्म
कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये उनकी अब तक की सबसे महंगी फिल्म साबित हो सकती है। उन्होंने नए साल की शुरुआत में इस फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है।
8वीं फिल्म को किया फाइनल
मिली जानकारी के अनुसार, लंबे समय बाद करण जौहर निर्देशन में वापसी करने वाले हैं। उन्होंने 2026 में रिलीज होने वाली अपनी 8वीं फिल्म को फाइनल कर लिया है। ये एक बड़ा फैमिली ड्रामा होगा जो 'कभी खुशी कभी गम 2' के नाम से जाना जा सकता है।
कभी खुशी कभी गम सुपरहिट फैमिली ड्रामा
बता दें कि ‘कभी खुशी कभी गम’ बॉलीवुड की एक सुपरहिट फैमिली ड्रामा है। ये साल 2001 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन करीना कपूर, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन लीड रोल में नजर आए थे। वहीं ये फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती है।




