Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

करीना कपूर इस बड़ी फिल्म में आएंगी नजर! कहा-दायरा सबसे अमेजिंग मेघना गुलजार के साथ

Shilpi Narayan
25 Sept 2025 4:28 PM IST
करीना कपूर इस बड़ी फिल्म में आएंगी नजर! कहा-दायरा सबसे अमेजिंग मेघना गुलजार के साथ
x



मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान आज भी साखों दिलों पर राज करती है। वहीं उनसे जुड़ी हर अपडेट के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। उनके खाते में कुछ फिल्में हैं, जिनका वो शूट खत्म कर चुकी हैं, तो कुछ का बाकी रह गया है। मिली जानकारी के अनुसार अब करीना कपूर के हाथ एक बड़ी पिक्चर लग गई है। जिसकी वो शूटिंग भी शुरू कर चुकी हैं।


दरअसल, करीना इस फिल्म को जंगल पिक्चर्स और पेन स्टूडियो वाले प्रोड्यूस कर रहे हैं जबकि मेघना गुलजार इस फिल्म की डायरेक्टर हैं। दरअसल करीना कपूर खान ने इस फिल्म के लिए टॉप मलयालम एक्टर से हाथ मिलाया है।


वहीं करीना जिस एक्टर के साथ काम करने वाली हैं, वो हैं पृथ्वीराज सुकुमरान। जो अपने दमदार अभिनय और रोमांच से दर्शकों को बांधना जानते हैं। हाल ही में वो काजोल के साथ एक फिल्म में दिखे हैं। जिसमें इब्राहिम अली खान ने उनके बेटे का रोल प्ले किया।


अब करीना के साथ जिस फिल्म में साथ आ रहे हैं, उस फिल्म का नाम दायरा है। दरअसल करीना कपूर खान की इस फिल्म का काफी पहले ही ऐलान कर दिया गया था। अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि पहला दिन, 68वीं फिल्म, दायरा सबसे अमेजिंग मेघना गुलजार के साथ। साथ ही पृथ्वीराज सुकुमारन को भी टैग किया है।


हालांकि इस दौरान पूरी टीम सेट पर एक साथ पूजा करती हुई दिख रही है। मिली जानकारी के अनुसार फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन पुलिस वाले बनने वाले हैं। जो वर्दी पहने दिख रहे हैं। वहीं सामने करीना कपूर खान है।


दरअसल पृथ्वीराज सुकुमारन का नाम राजामौली की 1000 करोड़ी फिल्म से भी जुड़ रहा है। कहा जा रहा है कि वो महेश बाबू की पिक्चर का हिस्सा हैं। जिसके लिए काफी पहले ही शूट कंप्लीट कर चुके हैं।

Next Story