Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'रॉकस्टार' में रणबीर कपूर के साथ नरगिस फाखरी की जगह दिखाई देने वाली थी करीना कपूर, इस वजह से एक्ट्रेस फिल्म से हुई दूर

Shilpi Narayan
22 Aug 2025 4:25 PM IST
रॉकस्टार में रणबीर कपूर के साथ नरगिस फाखरी की जगह दिखाई देने वाली थी करीना कपूर, इस वजह से एक्ट्रेस फिल्म से हुई दूर
x



मुंबई। 'रॉकस्टार' रणबीर कपूर करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। वहीं इस फिल्म में उनके एक्यिंग को काफी पसंद किया गया था। वहीं रॉकस्टार में रणबीर के साथ नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि इम्तियाज के दिमाग में 'रॉकस्टार' के लिए नरगिस नहीं, बल्कि करीना कपूर थीं। लेकिन इस वजह से करीना रॉकस्टार में काम नहीं कर पाई थी।


बता दें कि इम्तियाज अली 'जब वी मेट' में करीना की एक्टिंग से काफी इंप्रेस हुए थे और शुरुआत में उन्हें 'रॉकस्टार' में हीरोइन बनाने के बारे में सोचा था। हालांकि किसी वजह से यह पॉसिबल नहीं हो सका और करीना की जगह यह रोल नरगिस को मिला।


बताते चलें कि एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रणबीर कपूर ने इसका खुलासा करते हुए कहा था कि करीना मेहनती और लगनशील हैं और उन्हें इम्तियाज सहित कई टैलेंटेड निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला लेकिन उन्होंने अफसोस जताया कि उनके भाई-बहन के रिश्ते की वजह से वे उनके साथ इस फिल्म में काम नहीं कर पाए।


दरअसल, रणबीर ने आगे कहा कि कि मुझे अफसोस है कि हम साथ काम नहीं कर पाए, लेकिन हम जरूर किसी और फिल्म में साथ काम करना चाहेंगे। वहीं फैंस रणबीर और करीना को साथ देखने का अबतक इंतजार कर रहे हैं।


वहीं इस फिल्म में रणबीर कपूर करीना के साथ काम नहीं कर पाए, लेकिन उन्हें अपने दादा शम्मी कपूर के साथ काम करने का मौका जरूर मिला। शम्मी कपूर ने फिल्म में उस्ताद जमील खान का किरदार निभाया था।


बता दें कि रॉकस्टार 2011 में रिलीज हुई फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में से एक थी। वहीं इस फिल्म को इम्तियाज अली ने निर्देशित किया था और इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी ने लीड रोल प्ले किया था। इनके अलावा फिल्म में अदिती राव हैदरी, पीयूष मिश्रा, कुमुद मिश्रा, शम्मी कपूर जैसे कलाकार अहम रोल में थे।

Next Story