Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL 2026 को लेकर कर्नाटक डिप्टी CM शिवकुमार ने दिया यह जवाब, महिलाओं के मैचों को सरकार देगी पूरा सहयोग

Aryan
7 Dec 2025 9:00 PM IST
IPL 2026 को लेकर कर्नाटक डिप्टी CM शिवकुमार ने दिया यह जवाब, महिलाओं के मैचों को सरकार देगी पूरा सहयोग
x
डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं क्रिकेट का प्रशंसक हूं

बंगलूरू। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने आज यानी रविवार को स्पष्ट कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम भविष्य में भी आईपीएल के मैचों की मेजबानी करता रहेगा। दरअसल यह बयान चार जून को स्टेडियम में हुई भगदड़ की घटना के बाद लोगों के मन में उठे सवाल को लेकर दिया गया है। उस दिन आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत का जश्न मनाने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी।

मैं क्रिकेट का प्रशंसक हूं, हम सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों

शिवकुमार ने कहा कि सरकार स्टेडियम संचालन और दर्शक प्रबंधन को और मजबूत करेगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में एक बड़े और आधुनिक स्टेडियम के निर्माण की योजना भी है। डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं क्रिकेट का प्रशंसक हूं। हम सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों और चिन्नास्वामी स्टेडियम में कार्यक्रम इस तरह आयोजित हों कि बंगलूरू की प्रतिष्ठा बनी रहे।

सरकार महिलाओं के मैचों में भी देगी सहयोग

उन्होंने कहा कि कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ कानून के दायरे में रहते हुए दर्शकों की सुरक्षा और प्रबंधन के लिए उचित कदम उठाएगा। शिवकुमार ने साफ कहा कि आईपीएल को कहीं और स्थानांतरित नहीं किया जाएगा और यह टूर्नामेंट चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही जारी रहेगा। उन्होंने इसे बंगलूरू और कर्नाटक का गौरव बताया। वहीं, उन्होंने महिला क्रिकेट को लेकर आश्वस्त किया कि सरकार महिलाओं के मैचों और अन्य अवसरों को भी पूरा सहयोग देगी।

Next Story