Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कर्नाटक के मंत्री का विवादित बयान: 'अगर मोदी जी कहें तो पाकिस्तान जाकर आत्मघाती हमला करने के लिए तैयार हूं', जानें इसपर सीएम ने क्या कहा

Varta24 Desk
3 May 2025 4:26 PM IST
कर्नाटक के मंत्री का विवादित बयान: अगर मोदी जी कहें तो पाकिस्तान जाकर आत्मघाती हमला करने के लिए तैयार हूं, जानें इसपर सीएम ने क्या कहा
x

कर्नाटक (शुभांगी)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद कर्नाटक सरकार के मंत्री बी. जमीर अहमद खान ने ऐसा बयान दे डाला जिससे सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। खान ने कहा कि अगर केंद्र सरकार आदेश दे, तो वे पाकिस्तान जाकर आत्मघाती हमला करने के लिए तैयार हैं।

“मैं पूरी तरह गंभीर हूं, यह कोई मजाक नहीं है”

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री जमीर अहमद खान ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचता आ रहा है और अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह उन्हें अनुमति दें, तो वे अपनी जान की बाजी लगाकर पाकिस्तान में हमला करने को तैयार हैं। "देश के लिए जान देना मेरा सौभाग्य होगा। मैं मजाक नहीं कर रहा, बल्कि दिल से कह रहा हूं," उन्होंने कहा। बयान के दौरान माहौल थोड़ा हल्का हो गया जब कुछ लोग हंसने लगे, लेकिन खान ने तुरंत स्पष्ट किया कि उनकी बात पूरी तरह गंभीर है।

मुख्यमंत्री का संयम वाला दृष्टिकोण

इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जमीर खान के बयान से किनारा करते हुए कहा कि भावनाओं के बजाय समझदारी और कूटनीति से काम लेना चाहिए। युद्ध किसी भी देश के हित में नहीं होता। जवाबी हमले से हालात और बिगड़ सकते हैं। हमें सोच-समझकर कदम उठाने चाहिए ।

पहलगाम में दर्दनाक हमला, देशभर में गुस्सा

22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के बाईसारन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था। इस हमले में 28 लोगों की जान गई और 20 से ज्यादा घायल हुए। यह हमला देश को झकझोर देने वाला था और इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और गहरा गया है।

राजनीतिक बयानबाजी या देशभक्ति?

जमीर खान का बयान कुछ लोगों को अत्यधिक भावनात्मक और गैर-राजनयिक लगा, वहीं कुछ ने इसे सच्चे जज़्बे की मिसाल बताया। सवाल यह भी उठता है कि क्या इस तरह की तीखी बयानबाजी से देश को कोई फायदा होगा या यह सिर्फ सुर्खियों में रहने का तरीका बन गया है?

Next Story