Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कर्नाटक राजनीति! शिवकुमार के घर पहुंचे सिद्धारमैया, नाश्ते की मेज पर हो रही मुलाकात

Anjali Tyagi
2 Dec 2025 10:55 AM IST
कर्नाटक राजनीति! शिवकुमार के घर पहुंचे सिद्धारमैया, नाश्ते की मेज पर हो रही मुलाकात
x

बेंगलुरू। कर्नाटक की राजनीति में अलग ही सियासत चल रही है। एक बार फिर अंदरूनी खींचतान एक बार फिर चर्चा में है। बता दें कि सत्ता साझा करने को लेकर उठ रहे सवालों के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार की मुलाकात नाश्ते की मेज पर हो रही है। यह मुलाकात आज को शिवकुमार के घर हो रही है। जिसके लिए सीएम सिद्धारमैया उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के घर पहुंचे हैं।

मीटिंग से पहले शिवकुमार ने सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट

मीटिंग से पहले डी.के. शिवकुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुख्यमंत्री को नाश्ते के लिए आमंत्रित किया गया है और दोनों नेताओं के बीच संवाद खुला और सहज है। शिवकुमार ने कहा कि वह और सिद्धारमैया किसी भी तरह की अफवाहों के बावजूद एक टीम की तरह काम कर रहे हैं और सरकार के वादों को पूरा करने के लिए लगातार बातचीत करते रहते हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि उनके रिश्ते में किसी तरह की दरार नहीं है और दोनों “भाइयों की तरह” जुड़े हुए हैं।

बैठक का है अलग राजनीतिक महत्व

जानकारी के अनुसार इस बैठक का अपना एक राजनीतिक महत्व है। बता दें कि यह बैठक दिल्ली नेतृत्व की बनाई गई रणनीति का हिस्सा है। कर्नाटक विधानसभा का बेलगावी सत्र शुरू होने वाला है और पार्टी चाहती है कि इससे पहले सरकार के भीतर सब कुछ सामान्य दिखे। इस मुलाकात से यह संकेत भी जाता है कि फिलहाल सिद्धारमैया ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

Next Story