
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- कर्नाटक में भाषण...
कर्नाटक में भाषण हादसा! ट्रक से टक्कर के बाद स्लीपर बस में लगी आग,12 से ज्यादा लोग जिंदा जले, मुआवजे का ऐलान

बेंगलुरू। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक निजी लग्जरी स्लीपर बस और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद बस में भीषण आग लग गई, जिसमें 12 लोगों के जिंदा जल गए।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह लगभग 2:00 से 3:00 बजे के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (NH-48) पर चित्रदुर्ग के हिरियूर तालुक में गोरलट्टू क्रॉस के पास हुआ। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर डिवाइडर लांघा और सामने से आ रही बस को टक्कर मार दी। सी बर्ड ट्रैवल्स (Sea Bird Travels) की यह बस बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही थी और इसमें चालक दल सहित लगभग 32 यात्री सवार थे।
हताहत और बचाव कार्य
इस हादसे में 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जिनमें ट्रक चालक कुलदीप (उत्तर प्रदेश निवासी) भी शामिल है। कुछ सूत्रों के अनुसार यह संख्या बढ़ सकती है। घायलों को हिरियूर और तुमकुरु के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बस के चालक और क्लीनर सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे, जबकि कई यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई।
प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और प्रभावितों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। हादसे में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फॉरेंसिक जांच की जा रही है।




