Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कार्तिक आर्यन ने एक और आइकॉनिक गाने का किया बुरा हाल! फैंस बोले- तौबा-तौबा बहुत मनहूस लग रहे हो...

Anjali Tyagi
25 Dec 2025 5:20 PM IST
कार्तिक आर्यन ने एक और आइकॉनिक गाने का किया बुरा हाल! फैंस बोले-  तौबा-तौबा बहुत मनहूस लग रहे हो...
x

मुंबई। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' रिलीज के साथ की ट्रोल होने लगी है। दरअसल फिल्म में आइकॉनिक सॉन्ग 'सात समुंदर पार' के नए वर्जन को लोगों द्वारा काफी ट्रोल किया जा रहा है। ऐसे में अब इस फिल्म से सलमान खान फेमस गाने 'साजनजी घर आए' पर कार्तिक के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोग भड़क गए है।

एक और गाना हुआ रीक्रिएट

बता दें कि ओरिजनल गाना सलमान खान और काजोल पर फिल्माया गया था। फिल्म में कार्तिक को पहले एक फंक्शन में इसी गाने पर एंट्री करते हुए दिखाया गया है। जिसके बाद अनन्या भी उनके साथ शामिल हो जाती हैं। दोनों इस गाने पर साथ में डांस करते हैं।

लोगों ने किया ट्रोल

सोशल मीडिया पर लोग बॉलीवुड द्वारा पुराने हिट गानों को बार-बार रीमेक करने से नाराज हैं। फैंस का मानना है कि कार्तिक, सलमान खान के स्वैग और चार्म की बराबरी नहीं कर पाए हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि "भाई (सलमान) का लेवल कोई मैच नहीं कर सकता"। एक यूजर ने लिखा, “कार्तिक आर्यन, प्लीज हमारे मशहूर गानों और डांस स्टेप्स को बर्बाद करना बंद करो, तुम सलमानखान के स्वैग और पर्सनैलिटी की 1 प्रतिशत भी बराबरी नहीं कर सकते।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये क्या बकवास है, इन्होंने साजन जी घर आए को तू मेरी वाले गाने में रीमेक कर दिया???” एक यूजर ने शेयर किया, “बेटा, तुम से ना हो पाएगा… भाई की बात अलग है।” कुछ यूजर्स ने कार्तिक आर्यन को "कॉपीकैट" कहकर ट्रोल किया और उनसे कहा कि वह कम से कम सलमान खान के आइकॉनिक गानों को कॉपी करना छोड़ दें। दर्शकों का एक बड़ा हिस्सा इस नई प्रस्तुति से नाखुश है, उनका कहना है कि इसमें वह पुरानी यादें और ऊर्जा गायब है जो 'कुछ कुछ होता है' के मूल गाने में थी।

Next Story