Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

फरीदाबाद में एक डॉक्टर के घर में छापा मारकर कश्मीर पुलिस ने किया 300 किलो आरडीएक्स बरामद, जानें मामला

Aryan
10 Nov 2025 10:42 AM IST
फरीदाबाद में एक डॉक्टर के घर में छापा मारकर कश्मीर पुलिस ने किया 300 किलो आरडीएक्स बरामद, जानें मामला
x
आरडीएक्स, दो ऑटोमैटिक पिस्टल, 84 कारतूस, पांच लीटर केमिकल और एक एके-56 राइफल बरामद

फरीदाबाद। फरीदाबाद में एक डॉक्टर के घर में छापा मारकर कश्मीर पुलिस ने 300 किलो आरडीएक्स बरामद किया है। पुलिस ने मौके से 12 बैग में आरडीएक्स, 2 ऑटोमैटिक पिस्टल, 84 कारतूस, पांच लीटर केमिकल और एके-56 बरामद की है। देश में किसी बड़े आतंकी घटना की साजिश की तैयारी चल रही थी। 2 दिन पहले कश्मीर से गिरफ्तार हुए आतंकवादियों ने इनके बारे में बताया था।

जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बताया जा रहा

कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद के धौज इलाके में एक डॉक्टर के आवास पर छापा मारा। आरोपी डॉक्टर जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी मुजाहिल शकील की निशानदेही पर यह कार्रवाई की गई है। धौज इलाके में हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया

आरोपी को जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद आरोपी डॉक्टर की निशानदेही पर उसके आवास पर छापा मारा, जहां से टीम को 12 बैग आरडीएक्स, दो ऑटोमैटिक पिस्टल, 84 कारतूस, पांच लीटर केमिकल और एक एके-56 राइफल बरामद हुई है। यह बरामदगी सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि आरडीएक्स एक अत्यंत शक्तिशाली विस्फोटक है और इसका बड़ी मात्रा में मिलना किसी बड़े खतरे की ओर इशारा कर सकता है।

Next Story