Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जल्द ही कैटरीना-विक्की के घर गूंजेगी किलकारी...एक्ट्रेस की वायरल फोटो देख बधाइयों का लगा तांता, जानें कब आएगा GOOD NEWS

Shilpi Narayan
20 Sept 2025 8:30 PM IST
जल्द ही कैटरीना-विक्की के घर गूंजेगी किलकारी...एक्ट्रेस की वायरल फोटो देख बधाइयों का लगा तांता, जानें कब आएगा GOOD NEWS
x



मुंबई। कैटरीना कैफ बीते एक साल से फिल्मी पर्दे से दूर हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस फिल्म मैरी क्रिसमस में देखा गया था, यह फिल्म 2024 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से कैटरीना किसी फिल्म नजर नहीं आई है। ऐसे में लंबे समय से पर्दे से दूर रहने की वजह उनका प्रेग्नेंट होना बताया जा रहा है।


वहीं पिछले काफी समय से कैटरीना को लेकर ऐसी अफवाहें उड़ रही है कि वह प्रेग्नेंट हैं। हालांकि इसको लेकर एक्ट्रेस या विक्की की ओर से पुष्टि नहीं की गई है।


वहीं अब सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कैटरीना का बेबी बंप होने का दावा किया जा रहा है। अब इस वायरल पोस्ट पर कैटरीना के फैंस बहुत खुश हैं और खुद को कमेंट्स करने से रोक नहीं पा रहे हैं। वहीं इस तस्वीर को देखने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।


इस तस्वीर में कैटरीना कैफ को मरून रंग के गाउन में देखा जा रहा है। वह कैमरा से अलग खड़ी हुई हैं। वहीं, गुड न्यूज यह है कि इस तस्वीर में कैटरीना कैफ का बेबी बंप नजर आ रहा है। अब उनके फैंस इस तस्वीर को देख बहुत खुश हैं और उन्हें अब कैटरीना के पहले बच्चे का इंतजार है।


हालांकि इससे पहले खबर आई थी कि कैटरीना और विक्की बहुत जल्द अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि विक्की-कैटरीना अक्टूबर या नवंबर में मां-बाप बन जाएंगे। वहीं, प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच कैटरीना फिल्मी पर्दे से गायब हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मां बनने के बाद कैटरीना कैफ मैटरनिटी लीव पर रहेंगी और अपने बच्चे को संभालेंगी।


वहीं बैड न्यूज के ट्रेलर लॉन्च पर जब विक्की कौशल से पत्नी कैटरीना की प्रेग्नेंसी पर सवाल किया गया था। तो इस पर एक्टर ने कहा कि जहां तक गुड न्यूज का सवाल है, हम आपके साथ जरूर शेयर करेंगे। लेकिन अभी ऐसा कुछ भी नहीं हैं। अभी आप बैड न्यूज एन्जॉय कीजिए और जब गुड न्यूज आएगी तो हम आपका मुंह मीठा जरूर कराएंगे।

Next Story