Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Katrina Kaif: पति विक्की कौशल ने बर्थडे गर्ल कैटरीना को दी बधाई, शेयर की प्यारी तस्वीरें

Aryan
16 July 2025 8:30 PM IST
Katrina Kaif: पति विक्की कौशल ने बर्थडे गर्ल कैटरीना को दी बधाई, शेयर की प्यारी तस्वीरें
x

मुंबई। आज 16 जुलाई को बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का बर्थडे है। इस अवसर पर उन्हें बॉलीवुड के कलाकारों से शुभकामनाएं मिल रही हैं। इस शुभ घड़ी में उनके पति और अभिनेता विक्की कौशल ने कैटरीना की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की

विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें कुछ तस्वीरें साझा की हैं। एक तस्वीर में कैटरीना मस्ती के अंदाज में दिखाई दे रही हैं, जिसमें वो एक छोटे से गलियारे से कमरे में झांक रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में बर्थडे गर्ल सेल्फी लेती दिख रही हैं और विक्की कौशल उन्हें किस करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में कपल रेगिस्तान में पिकनिक के दौरान नजारों का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा आखिरी तस्वीर में कैटरीना कैफ समुद्र के किनारे पोज देती नजर आ रही हैं। विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा है, हेप्पी बर्थडे गर्ल। आई लव यू।

फैंस ने जमकर की तारीफ

विक्की कौशल के पोस्ट आते ही यूजर्स के कमेंट्स का तांता सा लग गया। एक यूजर ने लिखा कि तस्वीरें बहुत अच्छी हैं। दूसरे यूजर ने बोला कि एक्ट्रेस के पति उनका बहुत ख्याल रखते हैं। इसके अलावा अन्य यूजर्स एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं, साथ ही उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

कैटरीना कैफ की शादी

कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार 9 दिसंबर 2021 को हुई। सोशल मीडिया पर इस शादी की तस्वीरें लंबे समय तक ट्रेंड करती रही थीं। आज कैटरीना विक्की संग सुखी पारिवारिक जीवन बिता रही हैं।

कैटरीना कैफ का वर्कफ्रंट

कैटरीना कैफ का फिल्मी सफर मॉडलिंग से बॉलीवुड तक का है। सफल अभिनेत्रियों के नामों में से एक नाम है, कैटरीना। उन्होंने 2003 में फिल्म "बूम" से डेब्यू किया, लेकिन उन्हें पहचान "मैंने प्यार क्यूं किया" से मिली। इसके बाद, उन्होंने "नमस्ते लंदन" "सिंह इज किंग" "अजब प्रेम की गजब कहानी" "राजनीति" "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा" "एक था टाइगर" "धूम 3" "बैंग बैंग" "टाइगर जिंदा है" "सूर्यवंशी" जैसी फिल्मों में अपना अभिनय कौशल दिखाया। कैटरीना आखिरी फिल्म मैरी क्रिसमस में दिखीं थीं।


Next Story